रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब जीवन विहार स्थित छोटू ऑटो पार्ट्स सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से उठी आग की लपटें तेज़ होती गईं और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर और काबू नहीं पाया जाता तो यह पास की अन्य दुकानों और मकानों तक भी फैल सकती थी।
Facebook Earning Tips: 5,000 व्यूज़ और फेसबुक आपके पर्स में लाएगा ताबड़तोड़ रुपये!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना रात करीब 11 बजे की है। अचानक दुकान से धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस दौरान एक जागरूक नागरिक ने समय रहते दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई और कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी लगातार मशक्कत करते रहे और करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात जब अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं और सड़कों पर सन्नाटा था, तभी अचानक इस दुकान से आग की लपटें उठने लगीं। घटना के समय आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर अन्य निवासियों को भी सतर्क किया। यदि दमकल विभाग को समय पर सूचना नहीं मिलती तो आग आसपास के मकानों और दुकानों में भी फैल सकती थी।