जशपुर | 03 जनवरी 2025
जशपुर जिले में वर्ष 2025 के दौरान अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर जशपुर पुलिस की सक्रियता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। पुलिस द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार गंभीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई, संगठित अपराध पर निर्णायक चोट और लंबित मामलों के निराकरण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 में जिले में 2097 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 1931 मामलों का निराकरण किया जा चुका है। पिछले वर्षों के लंबित मामलों को जोड़ते हुए कुल 2386 प्रकरणों में से 2162 का निराकरण कर 92 प्रतिशत से अधिक सफलता दर हासिल की गई है।
UIDAI ने लॉन्च किया ऑनलाइन हैकथॉन 2026, छात्रों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का इनाम
संगीन अपराधों में गिरफ्तारी का उच्च प्रतिशत
वर्ष 2025 में हत्या के 58 मामलों में 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे 90 प्रतिशत से अधिक मामलों का निराकरण हुआ। हत्या के प्रयास के 24 मामलों में 48 आरोपी पकड़े गए। दुष्कर्म के 154 मामलों में 157 आरोपियों की गिरफ्तारी कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए।
नशे के कारोबार पर प्रहार
ऑपरेशन आघात और एनडीपीएस एक्ट के तहत जशपुर पुलिस ने शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब, 2.21 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए गए। पंजाब से बिहार जा रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ जिले की बड़ी उपलब्धियों में शामिल रहा।
पहली बार SAFEMA के तहत संपत्ति जब्ती
जिले में पहली बार SAFEMA कानून का प्रयोग करते हुए कुख्यात गांजा तस्करों की 2.38 करोड़ रुपये से अधिक की चल अचल संपत्ति जब्त कर फ्रीज की गई। इसे संगठित अपराध के विरुद्ध बड़ी कानूनी सफलता माना जा रहा है।
बच्चों, महिलाओं और समाज की सुरक्षा
ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा 146 बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया गया। वहीं ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत गौ तस्करी के 144 मामलों में 239 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
फरार अपराधियों पर शिकंजा
ऑपरेशन अंकुश के जरिए 22 वर्षों से फरार अपराधियों सहित कुल 68 वांछित आरोपियों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया गया।
करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश
जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में 150 करोड़, 54 करोड़, 6 करोड़ और 30 लाख रुपये की ठगी के मामलों का खुलासा कर कई अंतरराज्यीय गिरोहों को बेनकाब किया। साइबर ठगी और म्यूल अकाउंट मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई की गई।
सड़क सुरक्षा और न्यायिक सख्ती
458 सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में पुलिस ने व्यापक कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन पर 20 हजार से अधिक चालान काटे। हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास सहित कठोर सजाएं सुनाई गईं।
2026 के लिए स्पष्ट रोडमैप
जशपुर पुलिस ने वर्ष 2026 के लिए सड़क सुरक्षा, महिला एवं बाल संरक्षण, साइबर अपराध रोकथाम, जनसहयोग और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को प्राथमिक लक्ष्य बताया है।
RSS के 100 साल पूरे होने पर संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी, मार्च 2026 में होगा फैसला

