भारत सरकार ने GST स्लैब में बड़ा बदलाव किया है. 22 सितंबर 2025 से 350cc से ऊपर की बाइक्स पर टैक्स 40% हो जाएगा. इस फैसले से कई पॉपुलर बाइक्स हजारों रुपये महंगी हो जाएंगी. अगर आप इस महीने कोई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए सही समय है. आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन सी बाइक्स महंगी होने वाली है.
CG News : भाजपा युवा मोर्चा नेता का वीडियो वायरल, तलवार से काटा जन्मदिन का केक; FIR दर्ज
Bajaj Pulsar NS400Z
- Bajaj Pulsar NS400Z भारत की सबसे सस्ती 400cc बाइक मानी जाती है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से कम है. इसकी परफॉर्मेंस और किफायती दाम इसे नेकेड स्ट्रीट बाइक सेगमेंट में बेहद पॉपुलर बनाते हैं. लेकिन अब 40% टैक्स लगने से इसकी कीमत काफी बढ़ जाएगी, जिससे इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है.
KTM 390 Duke और RC 390
- KTM 390 Duke अपनी शार्प नेकेड स्ट्रीटफाइटर डिजाइन के लिए मशहूर है, जबकि KTM RC 390 फुल फेयरिंग लुक और स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. दोनों ही बाइक्स अपने सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखती हैं. लेकिन नए टैक्स के बाद इन्हें खरीदना ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ेगा.
Triumph Speed 400 और अन्य मॉडल्स
- Triumph Speed 400 ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ तेजी से बनाई है. यह अपनी कीमत और क्वालिटी के चलते यूथ में काफी पॉपुलर है. इसके अलावा कंपनी Scrambler 400X, Speed T4 और Thruxton 400 जैसी बाइक्स भी बेच रही है. हालांकि, कीमतें बढ़ने से इन बाइक्स को खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को झटका लगेगा.
UPSC CSE Mains Result 2025: इस तारीख तक आ सकता है परिणाम, जानें लेटेस्ट अपडेट
Royal Enfield Himalayan 450
- Royal Enfield Himalayan 450 एडवेंचर बाइकिंग सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. 2.90 लाख रुपये से कम की कीमत में यह 450cc कैटेगरी की सबसे किफायती बाइक है. लेकिन GST बढ़ने के बाद इसकी कीमत बढ़ने से कई ग्राहक अब खरीदने का फैसला टाल सकते हैं या अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.
- अगर आप 350cc से ऊपर की कोई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर से पहले खरीदना सही रहेगा. GST बढ़ने के बाद Bajaj Pulsar NS400Z, KTM 390 Duke, RC 390, Triumph Speed 400 और Royal Enfield Himalayan 450 जैसी बाइक्स हजारों रुपये महंगी हो जाएंगी.