पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 15 जनवरी 2026 तक करें आवेदन
छत्तीसगढ़ की मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आगामी 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सवेरे 11.30 बजे से राज्य मंत्रालय महानदी भवन में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे।
मंत्रिपरिषद की इस बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। नए वर्ष से पहले होने वाली इस बैठक को खास माना जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही जनहित से जुड़े अहम मुद्दों, विकास कार्यों और प्रशासनिक नीतियों को लेकर भी विचार-विमर्श संभव है। बैठक के निर्णयों पर प्रदेशभर की नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि इससे आने वाले समय में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं की दिशा स्पष्ट होने की उम्मीद है।
क्रिसमस पर BSNL का तोहफा, 1 रुपये वाला सिम ऑफर 5 जनवरी तक



