छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आज राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बिजली चमकने, बादल गरजने और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता घटेगी, लेकिन कुछ जिलों में हल्की फुहारें जारी रह सकती हैं। वहीं, मानसून की वापसी में इस बार देरी हो सकती है और इसके 15 अक्टूबर के बाद लौटने के आसार हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी : प्रदेश में अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी
रविवार को जारी अलर्ट के मुताबिक राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। लोगों से सलाह दी गई है कि खुले मैदान या पेड़ों के नीचे खड़े न रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है, लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं।
स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती, 7 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
कम होगी बारिश की तीव्रता
मौसम विभाग के अनुसार, आज से बारिश की तीव्रता पूरे प्रदेश में घटने लगेगी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम 20.6 डिग्री वहीं दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
बिहार चुनाव : भूपेश बघेल को AICC ने दी अहम जिम्मेदारी, बनाए गए सीनियर ऑब्जर्वर
15 अक्टूबर के बाद लौटेगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया कि 30 सितंबर तक की बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है, जबकि उसके बाद की बारिश को पोस्ट-मानसून कहा जाता है। आमतौर पर छत्तीसगढ़ में 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा क्षेत्र से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार 10 दिन की देरी संभव है। विशेषज्ञों के मुताबिक, 15 अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई के संकेत मिल रहे हैं।

अक्तूबर में आसमान रचाएगा अद्भुत नज़ारा: सुपरमून, उल्कावृष्टि और बुध-शुक्र की नृत्यलीला से सजेगा रात का आकाश
फिलहाल छत्तीसगढ़ में मौसम का मूड बदलता नजर आ रहा है। जहां कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी है, वहीं बाकी इलाकों में हल्की ठंडक की शुरुआत महसूस की जा सकती है। क्या आप इस मौसम में राहत महसूस कर रहे हैं? इस अपडेट को शेयर करें और नीचे कमेंट में अपनी राय बताएं। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

