सुशासन की नब्ज़ टटोलेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आज होगी कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस अहम बैठक में सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर शामिल होंगे।
बैठक में शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने और जनता तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने पर मंथन होगा। मुख्यमंत्री स्वयं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, सुशासन की स्थिति, पारदर्शिता और जनसेवा की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और विकास कार्यों की गति को और तेज करने पर भी विशेष जोर देंगे। यह बैठक प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में जवाबदेही और पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

