आज के समय में ज्यादातर लोग अलग और नए तरह के करियर तलाशते हैं. लोह अब सिर्फ डॉक्टर-इंजीनियर या सरकारी नौकरी ही नहीं, बल्कि कई ऐसे काम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन उनमें अच्छी कमाई होती है. इन्हीं में से एक है हीरा चेक करने की नौकरी. इसे डायमंड ग्रेडिंग भी कहा जाता है.
काम सुनने में जितना आसान लगता है.उतना ही बारीकी का होता है. जो कि ध्यान और ट्रेनिंग मांगता है. लेकिन लोग अक्सर यह नहीं जानते कि इस जॉब के लिए कौन-सा कोर्स करना जरूरी है. और कोर्स करने के बाद उन्हें इसमें क्या सैलरी मिल सकती है. तो चलिए बताते हैं कि इस फील्ड में कौनसा कोर्स है जरूरी और जाॅब्स के क्या हैं मौके.
CG में गणेश विसर्जन पर खूनी संघर्ष: एक युवक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने शुरू की जांच
हीरा चेक करने के लिए कौन-सा कोर्स करें?
हीरे की पहचान करना और उसकी क्वालिटी चेक करना बहुत बारीक काम है. इसके लिए खास ट्रेनिंग चाहिए होती है. इसके लिए जेमोलॉजी और डायमंड ग्रेडिंग से जुड़े कोर्स किए जाते हैं. भारत में कई जगह ऐसे कोर्स करवाए जाते हैं. जैसे जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट.
इन कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है. इसमें सिखाया जाता है कि असली-नकली हीरे में फर्क कैसे करें, कलर, कट, क्लैरिटी और कैरेट वैल्यू कैसे पहचानी जाती है. यह कोर्स पूरा करने के बाद आप डायमंड ग्रेडर या डायमंड क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर ज्वेलरी कंपनियों में काम कर सकते हैं.
ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा अवसर: इस ग्रामीण बैंक में 1400+ पदों पर भर्ती, मिलेगी 77,000 तक सैलरी
हीरा चेक करने वालों की सैलरी कितनी मिलती है?
इस जॉब में सैलरी आपके स्किल और अनुभव पर निर्भर करती है. अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो हर महीने 15000 से 25,00 रुपये तक कमा सकते हैं. जैसे-जैसे आपका एक्सपीरिएंस बढ़ता जाता है और काम में आप एक्सपर्ट हो जाते हैं. वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है. कुछ सालों बाद आपकी कमाई 50000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है.
बड़ी ज्वेलरी कंपनियों और एक्सपोर्ट हाउस में पैकेज और भी अच्छा मिलता है. वहीं अगर आपकों विदेशों में काम करने का मौका मिल जाता है. तो फिर वहां आपकी सैलरी लाखों में हो सकती है. फिलहाल बाती की जाए तो यह ऐसा क्षेत्र है जहां ज्यादा कंपटीश्न नहीं है. अगर आपकी रुचि है तो आप डायमंड इंडस्ट्री में अच्छा करियर बना सकते हैं.