रांची के भीड़भाड़ वाले हिंदपीढ़ी इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब एक रिहायशी इमारत में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों की संपत्ति राख हो गई। हादसे की वजह एक स्कूटी में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है, जो चार्जिंग पर लगी हुई थी।
ये भी पढ़े मछलियों को मिली “स्पेशल हॉलीडे” — 16 जून से 31 अगस्त तक न बिकेगी, न तुलेगी, न दिखेगी!
जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब घर में एक स्कूटी को चार्ज पर लगाया गया था। चार्जिंग के दौरान स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। स्कूटी के पास रखे दूसरे सामानों ने भी आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे घर को आग की लपटों ने घेर लिया। इस हादसे में घर के अंदर खड़ा एक इलेक्ट्रिक ऑटो भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
जैसे ही घटना की खबर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली, हिंदपीढ़ी थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए एक दमकल वाहन पर्याप्त नहीं रहा। पहले टैंकर का पानी खत्म होते ही दूसरा टैंकर बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
घटना के समय घर के सभी सदस्य अंदर मौजूद थे, लेकिन धुआं और आग की लपटें फैलते ही समय रहते सभी लोग बाहर निकलने में सफल रहे। इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों की संपत्ति राख हो गई।मौके पर जमा हुए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद के लिए आगे आए, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कोई अंदर तक नहीं पहुंच सका।
ये भी पढ़े क्या आप क्रेडिट कार्ड यूज़ कर रहे हैं? जानिए आपके लिए कौन-सा है बेस्ट !!
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा ने बताया कि आग योहान सुलेमान नामक व्यक्ति के घर में लगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर रवाना हुई। समय रहते कार्रवाई होने से आग को अन्य घरों तक फैलने से रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि अगर थोड़ी सी भी देर होती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।