स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। देशभर के लाखों उम्मीदवारों के बीच चर्चित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2964 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि इस बार आवेदन प्रक्रिया में छूट और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को बेहतर मौका मिल सके।
कुल 2964 पदों पर होगी भर्ती, बैकलॉग पद भी शामिल
एसबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2964 पद भरे जाएंगे। इनमें से 364 पद बैकलॉग श्रेणी के हैं। श्रेणीवार रिक्तियों की बात करें तो:
-
सामान्य (General): 1066 पद
-
ईडब्ल्यूएस (EWS): 260 पद
-
ओबीसी (OBC): 697 पद
-
एससी (SC): 387 पद
-
एसटी (ST): 190 पद
आवेदन शुल्क और छूट
-
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की एप्लिकेशन फीस नहीं देनी होगी।
-
अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया: तीन चरणों में होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
-
कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (CBT)
-
इंटरव्यू (साक्षात्कार)
-
स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (Local Language Test) – उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा जिसमें उम्मीदवार की नियुक्ति होनी है।
वेतन और अन्य लाभ
चयनित उम्मीदवारों को ₹48,480 प्रति माह का प्रारंभिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते और सुविधाएं बैंक नियमों के अनुसार प्रदान की जाएंगी।
परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
परीक्षा कुल 2 घंटे 30 मिनट की होगी और इसमें दो भाग शामिल होंगे:
-
टेस्ट-A (ऑब्जेक्टिव टेस्ट) – अवधि: 2 घंटे
-
इंग्लिश लैंग्वेज
-
बैंकिंग नॉलेज
-
जनरल अवेयरनेस व इकोनॉमी
-
कंप्यूटर एप्टीट्यूड
-
कुल 120 प्रश्न, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का
-
-
टेस्ट-B (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) – अवधि: 30 मिनट
-
लेटर राइटिंग
-
बैंकिंग विषय पर 250 शब्दों का निबंध
-
कुल अंक: 50
-
कौन कर सकता है आवेदन?
-
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक।
-
आयु सीमा: 30 अप्रैल 2025 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
-
एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष,
-
ओबीसी को 3 वर्ष,
-
और पीडब्ल्यूडी वर्ग को 10 वर्ष की छूट।
-
-
अनुभव: संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में एक स्थायी और प्रतिष्ठित करियर की तलाश कर रहे हैं, तो एसबीआई की यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकती है। बेहतर तैयारी और समय पर आवेदन कर आप इस सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक: www.sbi.co.in