iRobo: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह हमारे शहरों की सुरक्षा का चेहरा भी बदल रहा है. दुनिया के कई देशों में एआई का इस्तेमाल अपराधों की भविष्यवाणी करने, स्मार्ट कैमरों के जरिए संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ने और रियल-टाइम में घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए किया जा रहा है. अब लक्ष्य केवल रिकॉर्डिंग तक सीमित नहीं है बल्कि घटना को पहले ही रोकना और तुरंत एक्शन लेना है.
YouTube ने लॉन्च किया नया फीचर, Content Creators को इनकम बढ़ाने का मिलेगा सुनहरा मौका
भारत जैसे देश, जहां स्मार्ट सिटी, बड़े शॉपिंग मॉल, आईटी पार्क, एयरपोर्ट और ट्रांसपोर्ट हब तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां रोज़ाना लाखों लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान नहीं है. पारंपरिक सीसीटीवी और गार्ड पेट्रोलिंग अक्सर इतने बड़े और जटिल इलाकों में पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो पाते. यही वजह है कि अब ऑटोनॉमस सिक्योरिटी रोबोट्स की ज़रूरत महसूस होने लगी है.
iRobo क्या है और कैसे करेगा काम?
Peregrine Singapore (Tenon Group का हिस्सा) ने इंडोर सिक्योरिटी के लिए एक खास एआई-पावर्ड रोबोट बनाया है जिसका नाम है iRobo. इसे पहले से ही सिंगापुर के बिज़नेस हब्स और शैक्षणिक कैंपस में टेस्ट किया जा चुका है और अब यह भारत में कदम रखने वाला है.
iRobo में 360-डिग्री कैमरे, रियल-टाइम एनालिटिक्स और ऑटोनॉमस पेट्रोलिंग जैसी क्षमताएं हैं. यह मानव गार्ड्स के साथ मिलकर काम करता है और सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने में मदद करता है.
माइलेज घटेगा या बढ़ेगा? E20 fuel से गाड़ियों पर कैसा होगा असर, जानें पूरी डिटेल
AI सेंसर और स्मार्ट एनालिटिक्स
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, iRobo एडवांस्ड सेंसर और कंप्यूटर विज़न टेक्नोलॉजी से लैस है. यह अनधिकृत पार्किंग, लावारिस सामान, संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी या रिस्ट्रिक्टेड एरिया में खुले दरवाजों जैसी गतिविधियों को तुरंत पकड़ सकता है. इसके हाई-डेफिनिशन कैमरे और मल्टी-सेंसर सिस्टम जिनमें लो-लाइट और थर्मल इमेजिंग शामिल हैं, लगातार और सटीक निगरानी संभव बनाते हैं. जैसे ही कोई संदिग्ध गतिविधि पकड़ी जाती है, iRobo तुरंत अलर्ट जारी करता है, स्क्रीन पर चेतावनी संदेश दिखाता है और सिक्योरिटी टीम को सूचित करता है.
गार्ड्स का भरोसेमंद पार्टनर
iRobo मानव गार्ड्स का विकल्प नहीं बल्कि उनका सहयोगी है. यह नियमित पेट्रोलिंग जैसे कामों को ऑटोमेट करता है जिससे गार्ड्स अपनी ऊर्जा ज्यादा जरूरी कामों जैसे भीड़ नियंत्रण और घटनाओं की जांच पर लगा सकें. उदाहरण के लिए, अगर कोई गाड़ी दो मिनट से ज्यादा समय तक गलत जगह पर खड़ी रहती है तो iRobo पहले अलर्ट देगा और स्थिति न बदलने पर सिक्योरिटी टीम को सूचित करेगा. इस तरह यह सिस्टम तेजी से रिस्पॉन्स करने में मदद करता है.
1 September से लागू हुए नए नियम: रसोई गैस, चांदी, पोस्ट ऑफिस और एसबीआई कार्ड में बड़ा बदलाव
भारत में लॉन्च की तैयारी
भारत में एडवांस सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स की मांग लगातार बढ़ रही है. iRobo की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मौजूदा सिक्योरिटी सिस्टम्स में आसानी से इंटीग्रेट हो सकता है और अलग-अलग वातावरण में काम करने के लिए खुद को एडजस्ट कर सकता है. यही कारण है कि भारत में इसे बड़े पैमाने पर अपनाए जाने की उम्मीद है.