जशपुर 23 जुलाई 2025
नशे के विरुद्ध जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 01 क्विंटल 21 किलो गांजा जब्त करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार और मोबाइल फोन भी जब्त किया है। जप्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपए आंकी गई है।
इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के निवासी हैं। इनमें अशोक कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी खैरटोली थाना वेंकटनगर, तथा निलेश कुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुशीयारा थाना भालूमाड़ शामिल हैं।
21 जुलाई को थाना तपकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 DR 6000 में उड़ीसा से मध्यप्रदेश जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम गठित कर संभावित रास्तों पर नाकाबंदी की गई। ग्राम लावाकेरा बैरियर में पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली तो डिक्की से पीले टेप में लिपटे 100 पैकेट गांजा बरामद किया गया। वजन 01 क्विंटल 21 किलो 850 ग्राम निकला।
पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने गांजे सहित कार व मोबाइल फोन जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। उनके विरुद्ध थाना तपकरा में 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा के संबलपुर जिले से लाकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर में खपाने जा रहे थे। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पूरे मामले की कार्यवाही में तपकरा पुलिस के उप निरीक्षक विवेक भगत, सहायक उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रेमिका कुजूर, दिलबंधन भगत, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक शिवशंकर राम, धीरेंद्र मधुकर, शोभनाथ सिंह और सैनिक जीवन मुंडू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक जिलेभर में कुल 16 प्रकरणों में 2 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का 705 किलो गांजा जब्त किया है। ऑपरेशन आघात के तहत लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर तंत्र को भी और अधिक सक्रिय किया गया है। पुलिस की सख्ती से गांजा तस्करों की कमर टूटती नजर आ रही है।
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात भविष्य में भी इसी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।