जशपुर जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर अपनी विशिष्ट राज्य स्तरीय उपलब्धियां के लिए जाना जाता है इसी कड़ी में इस विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा कु प्रिन्सी लकड़ा आज चित्रकला के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट उपलब्धियां के लिए रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कर कमरों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त की, उल्लेखनीय है कि आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें असाधारण प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है
संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि यह विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है इसी कड़ी में पढ़ाई के साथ – साथ शाला की अतिरिक्त गतिविधियों के अंतर्गत प्रिंसी लकड़ा के चित्रकला की रूचि को प्रोत्साहित किया गया जिसके परिणाम स्वरुप पढ़ाई के साथ-साथ इस छात्रा ने यह विशेष उपलब्धि हासिल कर प्रदेश स्तर पर विद्यालय एवं माननीय मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का मान बढ़ाया है. प्राचार्य ने शाला परिवार की ओर से प्रिन्सी लकड़ा और उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी.
प्रिंसी लकड़ा के साथ सम्मान समारोह में उपस्थित उनकी माता श्रीमती पुनीता लकड़ा ने बताया कि उनकी बेटी की बाल्यकाल से ही चित्रकला के क्षेत्र में रुचि थी किंतु उनकी इस प्रतिभा को प्रोत्साहित और निखारने का काम विद्यालय के माध्यम से संभव हो पाया इसके लिए वह विद्यालय परिवार की आभारी है उनका कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के द्वारा उनकी बेटी को सम्मानित किया जाना अत्यंत गर्व की बात है
छात्र प्रिंसी लकड़ा ने अपने उदगार को व्यक्त करते हुए कहा कि बालिका किसी क्षेत्र में कम नहीं है वह अपनी इस कला को और अधिक निखारना चाहती है.प्रिन्सी लकड़ा ने चित्रकला के माध्यम से अपने विचारों एवं भावनाओं को व्यक्त किया, विषय के आधार पर चित्रों का आकार एवं रेखाओं की स्पष्टता एवं रंगों का संयोजन आदि तत्वों को ध्यान में रखते हुए सुंदर व स्पष्ट प्रभावशाली प्रतिभा का प्रदर्शन छात्रा ने किया जिसके फलस्वरूप उसे छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम 2025 में माननीय मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया, यह बालिका, उनके परिवार, विद्यालय एवं जशपुर जिले की विशेष उपलब्धि है