मुकेश अंबानी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. उनके शौक भी उतने ही बड़े हैं. अंबानी परिवार का कार कलेक्शन हमेशा चर्चा में रहता है. उनके गैराज में 170 से ज्यादा लग्जरी कारें खड़ी हैं, जिनकी कीमत ज्यादातर करोड़ों में है. Rolls Royce, Mercedes और Ferrari जैसे ब्रांड की सबसे महंगी कारें अंबानी फैमिली के पास मौजूद हैं.
GATE 2026: आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
रोल्स रॉयस कलिनन बुलेटप्रूफ
- अंबानी परिवार की सबसे महंगी कार बुलेटप्रूफ Rolls Royce Cullinan है, जिसकी कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है. इसे खास तौर पर सुरक्षा के लिहाज से कस्टमाइज किया गया है. इस लग्जरी SUV को परिवार के सदस्यों के हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के हिसाब से डिजाइन किया गया है और इसमें अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
मर्सिडीज बेंज S 680 गार्ड और रोल्स रॉयस फैंटम
- अंबानी फैमिली के गैराज में कई मर्सिडीज कारें हैं, लेकिन Mercedes Benz S 680 Guard सबसे खास है. यह भी बुलेटप्रूफ लग्जरी सेडान है और इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है. वहीं, नीता अंबानी की पसंदीदा गाड़ी Rolls Royce Phantom EWB है, जो एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल है और यूनिक कलर व हैवी कस्टमाइजेशन के साथ आती है. इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये के आसपास है.
ICSI ने जारी किया CS दिसंबर 2025 एग्जाम शेड्यूल, जानें कब से होंगे रजिस्ट्रेशन शुरू
आकाश अंबानी की Ferrari
- मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को अक्सर मुंबई की सड़कों पर Ferrari की पहली SUV, पुरोसांग्वे के साथ देखा जाता है. इस लग्जरी कार की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अनंत अंबानी की Rolls Royce Cullinan Black Badge
- मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को Rolls Royce की SUVs बेहद पसंद हैं. उनके पास 2024 Rolls Royce Cullinan Black Badge है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह कार स्टाइल और लग्जरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इसके अलावा, अंबानी परिवार के पास एक और Rolls Royce Cullinan है, जिसकी कीमत 13 से 14 करोड़ रुपये तक है. अंबानी परिवार की बता दें कि लाइफस्टाइल और लग्जरी के शौक उनके कार कलेक्शन से साफ झलकते हैं. उनकी गैराज की हर कार करोड़ों की है और इनमें से कई बुलेटप्रूफ और हाई-टेक फीचर्स से लैस हैं.