शॉर्ट सर्किट से धधकी बस: : 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, बस स्टाफ मौके से फरार

Sameer Irfan
Updated At: 21 May 2025 at 07:35 AM
मंगलवार रात करीब 12 बजे अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्राइवेट ट्रैवल बस में अचानक भीषण आग लग गई। इंडियन बस सर्विस की यह बस कानपुर देहात के बिल्हौर से 60 यात्रियों को लेकर पानीपत (हरियाणा) जा रही थी। जैसे ही बस अकाराबाद टोल पार कर सासनी क्षेत्र में पहुंची, अचानक इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ और बस धू-धू कर जलने लगी।
Advertisement

चीख-पुकार के बीच जान बचाकर कूदे यात्री
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, इंजन में पहले से ही खराबी आ गई थी, जिसे स्टाफ ने ठीक करने का दावा किया। लेकिन कुछ ही दूरी पर शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही यात्री दहशत में आ गए और चीखते-चिल्लाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। कई यात्री नींद में थे, जिन्हें आनन-फानन में जगाया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
सामान जलकर राख, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू
यात्रियों का सामान बस में ही छूट गया जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर सासनीगेट पुलिस और बन्ना देवी फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार और प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्टाफ फरार, परमिट की जांच में जुटा प्रशासन
हादसे के बाद बस का चालक, परिचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गया। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इंडियन बस सर्विस की इस गाड़ी के पास वैध परमिट था या नहीं, इसकी जानकारी आरटीओ से मांगी गई है।
क्रेन रोकी, मुआवजे की मांग पर अड़े यात्री
बुधवार सुबह जब जली हुई बस को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई तो यात्री आक्रोशित हो उठे। उनका कहना था कि बस स्टाफ ने उनसे किराया तो ले लिया, लेकिन अब सारा सामान जलकर खत्म हो गया और वे अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचेंगे। यात्री क्रेन के आगे खड़े हो गए और बस हटाने से रोक दिया। काफी समझाइश के बाद पुलिस ने उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक रवाना किया।
प्रशासन अलर्ट, यात्रियों को भेजा गंतव्य की ओर
पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला और उन्हें दूसरे वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक रवाना किया। इस घटना ने एक बार फिर निजी बस ऑपरेटरों की जिम्मेदारी और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

सालों पुरानी बीमारियों का दुश्मन है ये फल: : गर्मियों के दो महीनों में मिलने वाला यह फल है हेल्थ का हीरो,आंखों का पहरेदार और पेट की सफाई मशीन!

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल
Advertisement