Bharat Jodo Yatra : राहुल बोले- BJP के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हम,बदरपुर पहुंची यात्रा

admin
Updated At: 24 Dec 2022 at 02:33 PM
तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई। राहुल का काफिला इंडिया गेट से भी होकर गुजरेगा। दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों में अलग-अलग पड़ाव होंगे। यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यहां पढ़ें यात्रा से जुड़ा पल-पल का अपडेट
तमिलनाडु से आए कार्यकर्ता राहुल के साथ लगातार चल रहे हैं। इनका कहना है ये कश्मीर तक जाएंगे।
राहुल की यात्रा में दिल्ली के ऑटो एसोसिएशन के लोग सुबह से ही जुड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि राहुल गांधी से उनको उम्मीदें हैं और वो उनकी समस्याएं दूर करेंगे।
राहुल गांधी बहुत तेज गति के साथ चल रहे हैं उनके साथ चल रहे कांग्रेसियों को हल्की दौड़ के साथ चला पड़ रहा है
राहुल गांधी की यात्रा में '52 गज का दामन' पहनकर भी महिलाएं शामिल हुईं
राहुल की एक झलक पाने के लिए जगह-जगह लगी भीड़
यात्रा के दौरान जगह-जगह खड़े हुए तमाम लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी के सामने से गुजरने के दौरान लोग हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं।
मोहब्बत का, प्यार का, भाई-चारे का सच्चा हिंदुस्तान है: राहुल
इस यात्रा में कहीं नफरत नहीं है। इस यात्रा में कोई गिरता है तो सब लोग उसको उठा देते हैं। मदद करते हैं सभी, यही सच्चा हिंदुस्तान है। वो जो आरएसएस का और भाजपा का डरा हुआ नफरत का हिंदुस्तान सच्चा हिंदुस्तान नहीं है। मोहब्बत का, प्यार का, भाई-चारे का सच्चा हिंदुस्तान है।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी बोले भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से चलकर दिल्ली तक पहुंची है। हम श्रीनगर में तिरंगा लहराएंगे। इस यात्रा में लाखों लोग चले औ उन्होंने अपना पूरा समर्थन दिया। मैंने कुछ दिन पहले भाषण में कहा था कि आरएसएस और भाजपा के लोगों से कहा था कि आपके के नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी की यह यात्रा एतिहासिक है वह एक लक्ष्य लेकर चले हैं, जिसमें वह कामयाब होंगे। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की ही नहीं पूरे देश की जनता राहुल गांधी की तरफ देख रही है।
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी टीशर्ट पहनकर यात्रा लेकर पहुंचे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने यात्रा का ध्वज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को सौंपा। हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा आदि नेता भी मंच पर मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान राहुल गांधी मंच पर पहुंचे। मंच पर राहुल गांधी का अभिनंदन करने के लिए कांग्रेसियों में होड़ मच गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ा और बैंड बाजा के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया।
कांग्रेस पदाधिकारियों में जयराम रमेश, वेणुगोपाल और दिग्विजय ने साफ मना कर दिया था कि यात्रा बिना इंडिया गेट होकर लालकिला नहीं जाएगी। इसके बाद दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई और बैठक में यात्रा के रूप में थोड़ा बदलाव किया गया। इसे दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने मंजूरी दे दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद है।






Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement