होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Shani RashiShani gochar"Major Financial Rule Changes from April 1, 2025"BankingTaxGas sylender

हेराफेरी करने वाला गिरफ्तार: : रुपयों का गबन कर मौज में था कलेक्शन एजेंट, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

Featured Image

₹14,542 की सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाईसिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए सत्यनारायण लहरे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर कलेक्शन की राशि शाखा में जमा न करने और गबन करने का आरोप है। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने ग्राहकों से ली गई ₹14,542 की रकम खुद खर्च कर ली। यह मामला बलौदाबाजार जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।ऑडिट में खुलासा, वसूली की रकम नहीं हुई जमासेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड, बलौदाबाजार के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पाटले ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। शाखा की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि सत्यनारायण लहरे सहित अन्य लोगों ने विभिन्न हितग्राहियों से कलेक्शन की गई राशि को शाखा में जमा नहीं किया।पूछताछ में कबूला जुर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तारशिकायत के आधार पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 816/2024, धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सत्यनारायण लहरे (27 वर्ष), निवासी ग्राम जोंधरा, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने विभिन्न महिला हितग्राहियों से प्राप्त रकम को शाखा में जमा करने के बजाय खुद खर्च कर लिया।पुलिस ने आरोपी को 15 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।मामले की जांच जारी है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें