Jio का 70 दिन वाला प्लान BSNL के प्लान से कैसे है बेहतर? जानें कौन सा प्लान है रहेगा आपके लिए सबसे बेस्ट
admin
Updated At 09 Jan 2025 at 04:23 PM
Jio और BSNL ने अपने 70 दिनों की वैलिडिटी वाले सस्ते प्रीपेड प्लान्स के जरिए यूजर्स को खास विकल्प दिए हैं। जहां Jio का प्लान बेहतरीन बेनिफिट्स के साथ आता है, वहीं BSNL का प्लान कम कीमत में बेसिक जरूरतों को पूरा करता है। आइए, दोनों प्लान्स की तुलना करके जानें कि आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़े 16 जनवरी 2025 तक BSNL के स्पेशल ऑफर का उठाएं लाभ, एक्स्ट्रा वैलिडिटी और डाटा मुफ्त
Jio का 70 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्रीपेड प्लान 666 रुपये में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा यानी कुल 105GB डेटा दिया जाता है। साथ ही, इसमें डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलता है। यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसी सेवाओं का एक्सेस भी दिया जाता है। इस प्लान में नेशनल रोमिंग भी शामिल है, जिससे यह प्लान यूजर्स के लिए ज्यादा किफायती और सुविधाजनक बनता है।
ये भी पढ़े जानें आखिर क्यों बच्चो और बुजुर्गों के लिए HMPV वायरस है अधिक खतरनाक, लक्षण पहचान कर बरते सावधानी
BSNL का 70 दिन का प्रीपेड प्लान मात्र 197 रुपये में आता है। इसमें शुरुआती 18 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स को पहले 18 दिनों के लिए डेली 100 फ्री SMS का लाभ भी मिलता है। हालांकि, 18 दिन के बाद डेटा और कॉलिंग के लिए यूजर्स को अतिरिक्त टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है और बेसिक यूजर्स के लिए एक सस्ता विकल्प है, खासकर यदि BSNL का नंबर सेकेंडरी उपयोग के लिए है।
ये भी पढ़े छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा धर्मांतरण क़ानून अब आसान नहीँ होगा धर्म परिवर्तन , जानें क्या है प्लान
अगर केवल कीमत की बात करें, तो BSNL का प्लान Jio के मुकाबले तीन गुना सस्ता है। लेकिन Jio का प्लान अधिक बेनिफिट्स के साथ आता है, जैसे लंबी अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, अधिक डेटा, और प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस। BSNL का प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो इसे सेकेंडरी नंबर के रूप में इस्तेमाल करते हैं या जिनकी जरूरतें कम हैं। दूसरी ओर, Jio का प्लान उन यूजर्स के लिए आदर्श है, जो डेली डेटा और कॉलिंग की ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं।
ये भी पढ़े HMPV Virus को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने प्रदेशभर में वेंटिलेटर, ICU और नॉर्मल बेड सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
यदि आप अधिक फीचर्स और बेनिफिट्स चाहते हैं, तो Jio का प्लान बेहतर विकल्प है। वहीं, किफायती और सीमित उपयोग के लिए BSNL का प्लान बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment