केंद्र सरकार "भारत दाल" के बाद अब "भारत आटा" के ब्रांड नाम से सस्ते में बेचेगी आटा.....

admin
Updated At: 03 Nov 2023 at 08:05 PM
केंद्र सरकार ने गेहूं के बढ़ते दाम से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने फैसला किया है कि अब कम दाम पर आटा सरकारी आउटलेट जैसे- केंद्रीय भंडारों पर मिलेगा। केंद्रीय भंडार पर आटा महज 27 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से उपलब्ध होगा। यह आटा, भारत आटा (भारत आटा ) ब्रांड का होगा।आटे की बढ़ती कीमत को देखते हुए केंद्र सरकार सस्ता आटा बेचने की योजना बना रही है। सस्ते आटे की कीमत 27 रुपये प्रति किलो हो सकती है। जिसकी शुरुआत सात नवंबर से हो सकती है। सरकारी आटे की बिक्री भारत ब्रांड के तहत होगी। खबर है कि 10 और 30 किलो की पैकिंग में इसे बेचा जा सकता है।
मोबाइल वैन के जरिए आटा
बता दें कि खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा की तरफ से आटे की बढ़ती कीमतों की समीक्षा की गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है और atta सप्लाई को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सचिव ने ये भी कहा कि लोगों तक आटा मोबाइल वैन के जरिए भी पहुंचाया जाएगा। इसका इंतजाम होगा। खाद्य सचिव के अनुसार, बोल्ड में आटा का नाम व दाम लिखना होगा। 6 फरवरी से NCCF और NAFED भी इसी दर पर आटा बेचेंगे।
गेहूं की खरीद शुरू
जान लें कि केंद्र सरकार ने 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर सहकारी समितियों, सरकारी पीएसयू, संघों जैसे केंद्रीय भंडार, NAFED और NCCF को 3 लाख टन गेहूं आटा बनाने के लिए रिजर्व किया है। सरकारी आउटलेट पर भारत आटा अधिकतम 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बेचा जा सकेगा। दरअसल आम आदमी को बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत देने के प्रयास से यह कार्य किया जा रहा है ताकि अपने लिए कुछ पैसे बचा पाए।
गेहूं को बदला जाएगा आटे में
गौरतलब है कि खाद्य सचिव ने केंद्रीय भंडार, NAFED, FCI और NCCF से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि FCI डिपो से ये संस्थान 3 लाख मीट्रिक टन तक गेहूं उठाएंगे। फिर इस गेहूं को atta में बदलेंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को अलग-अलग खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए आटा 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जाएगा।
नीलामी हुई शुरू
आपको बता दें कि गेहूं के दाम कम करने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं की नीलामी को शुरू कर दिया है। 22 राज्यों में नीलामी के पहले दिन 8.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिक गया। गुरुवार को राजस्थान में भी बोली लगाई गई। मार्च के दूसरे हफ्ते तक पूरे देश में हर बुधवार को ई-नीलामी के जरिए गेहूं की बिक्री जारी रहेगी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी एक फरवरी से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और ढुलाई लागत के साथ साप्ताहिक ई-नीलामी शुरू करेगा। इसके तहत एफसीआई थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बना रहा है।
इतना सस्ता हो जायेगा आटा
सरकार ने बुधवार को गेहूं और गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की योजना की घोषणा की थी। इस गेहूं से बने आटे को 29.50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की दर पर नहीं बेचा जाएगा। आटे की मौजूदा कीमतें 36-38 रुपये प्रति किलो के रेट पर हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो आटा 6 रुपये से 8 रुपये तक सस्ता हो सकता है।
चना दाल भी भारत ब्रांड से 60 रु किलो से शुरू किया गया
बता दें इसी वर्ष जून-जुलाई में दालों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड नाम से सस्ते चना दाल की बिक्री शुरू की थी। उस समय 100 रुपये से ज्यादा कीमत पर दाल बिक रही थी। भारत दाल के तहत एक किलो का खुदरा पैक बनाया गया है। इसका दाम 60 रुपये प्रति किलोग्राम रखा गया है।भारत आटा का वितरण भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड), राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ), केंद्रीय भंडार और सफल की खुदरा दुकानों के माध्यम से किया जा सकता है। इस व्यवस्था के अंतर्गत सस्ता आटा राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस, कारागारों के अंतर्गत आपूर्ति के लिए और राज्य सरकार नियंत्रित सहकारी समितियों और निगमों के खुदरा दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
अधिकारियों का क्या है कहना
एफसीआई के चेयरमैन ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों को न केवल गेहूं की ई-नीलामी के लिए टेंडर जारी करने का निर्देश दिया गया है, बल्कि स्थानीय आटा मिलों, व्यापारियों और गेहूं उत्पाद बनाने वालों को भी एफसीआई के मंच पर खुद को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है ताकि वे ई-नीलामी में भाग ले सकें। एफसीआई प्रमुख के मुताबिक पूरे देश में गेहूं का स्टॉक उपलब्ध है और सभी राज्य स्टॉक उपलब्ध करा सकेंगे।


Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement