100वें टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच सकते हैं चेतेश्वर पुजारा, निशाने पर सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड
admin
Updated At: 16 Feb 2023 at 05:33 PM
भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट करियर में 100वां मैच खेलने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में पुजारा पर सबकी नजर होगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पास इतिहास रचने का मौका है। पुजारा अगर अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वह कई रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लेंगे, साथ ही 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे।अब तक भारत के किसी भी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे ज्यादा टेस्ट सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (105), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) ने खेले हैं। पुजारा 99 टेस्ट के साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर हैं। अजहर ने अपने करियर में 99 टेस्ट खेले थे।100वें टेस्ट में शतक की बात करें तो दुनिया भर में 10 बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह किसी भी देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने 2006 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 120 और 143 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था।
अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज
रन
टीम
विपक्षी टीम
मैदान
साल
कॉलिन कॉड्रे
104
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
बर्मिंघम
1968
जावेद मियांदाद
145
पाकिस्तान
भारत
लाहौर
1989
गॉर्डन ग्रीनिज
149
वेस्टइंडीज
इंग्लैंड
सेंट जॉन्स
1990
एलेक स्टेवर्ट
105
इंग्लैंड
वेस्टइंडीज
मैनचेस्टर
2000
इंजमाम उल हक
184
पाकिस्तान
भारत
बेंगलुरू
2005
रिकी पोंटिंग
120
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
सिडनी
2006
रिकी पोंटिंग
143*
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
सिडनी
2006
ग्रीम स्मिथ
131
दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड
द ओवल
2012
हासिम अमला
134
दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका
जोहानिसबर्ग
2017
जो रूट
218
इंग्लैंड
भारत
चेन्नई
2021
डेविड वॉर्नर
200
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
मेलबर्न
2022
पुजारा के पास इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन पूरे करने का मौका होगा। उन्होंने फिलहाल कंगारू टीम के खिलाफ 21 मैचों की 38 पारियों में 1900 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा अगर दिल्ली टेस्ट में 100 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दो हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा अगर उनके बल्ले से मैच में कुल 244 रन बना लेते हैं तो द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज
मैच
रन
उच्चतम रन
औसत
शतक
अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर
39
3630
241*
55.00
11
16
रिकी पोंटिंग
29
2555
257
54.36
8
12
वीवीएस लक्ष्मण
29
2434
281
49.67
6
12
राहुल द्रविड़
32
2143
233
39.68
2
13
माइकल क्लार्क
22
2049
329*
53.92
7
6
चेतेश्वर पुजारा
21
1900
204
52.77
5
10
मैथ्यू हेडन
18
1888
203
59.00
6
8
स्टीव स्मिथ
15
1804
192
72.16
8
5
वीरेंद्र सहवाग
22
1738
195
41.38
3
9
विराट कोहली
21
1694
169
47.05
7
5
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। उन्होंने इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ एक टेस्ट में 259 रन बनाए थे। वहीं, सचिन ने तीन मुकाबलों में 158 रन बनाए थे। पुजारा उनसे सिर्फ 24 रन पीछे हैं। घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सचिन ने 19 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1821 रन बनाए हैं। लक्ष्मण के 14 टेस्ट में 1198 और द्रविड़ के 17 टेस्ट में 1000 रन हैं। पुजारा ने 10 मुकाबलों में 907 रन बनाए हैं।