होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Ncc cadetsFlying cadetsAagdih airstreepsMaha shiv puranMayali"64 Chhattisgarh Naxalites Surrender in Telangana"

महाशिवपुराण कथा: : मयाली कुनकुरी के पावन धरा पर 21 मार्च से महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन

Featured Image

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़, जो देश के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, एक दिव्य आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। 21 मार्च से 27 मार्च तक, इस पवित्र स्थल पर महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी वाणी से भगवान शिव की महिमा का गुणगान करेंगे।इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साझा की। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं के लिए परम भक्ति और शांति का अनुभव देने वाला साबित होगा।मधेश्वर पहाड़, जो अपने अलौकिक शिवलिंग के कारण विशेष श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है, इस कथा के माध्यम से भक्तों को शिव तत्व का गूढ़ ज्ञान प्रदान करेगा। पंडित प्रदीप मिश्रा की ओजस्वी वाणी और शिव महिमा के अद्भुत प्रसंग इस भूमि को और अधिक पावन बनाएंगे।शिवभक्तों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे इस अद्वितीय कथा का हिस्सा बनें और शिव महिमा की अमृतधारा में सराबोर हों।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें