कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मार्च की शुरुआत में ये 31 फिल्में करेंगी धमाका

admin
Updated At: 27 Feb 2023 at 07:32 PM
सिनेप्रेमियों के लिए फरवरी का आखरी हफ्ता और मार्च की शुरआत बेहद खास होने वाली है... दिल और पॉपकॉर्न थाम के बैठिए... सोमवार से शुरू हो रहे फरवरी के आखरी हफ्ते में एक साथ कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में हॉरर, रोमांस के साथ एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगता दिखाई देगा। सोमवार से शुरू हो रहे इस पूरे हफ्ते में हिंदी की दो बड़ी फिल्मे रिलीज होने जा रही है। हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ अन्य भाषाओं की भी कई बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। तो चलिए बिना देर किए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते जनवरी 27 से 7 मार्च तक रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट पर... इस हफ्ते बॉलीवुड में तीन बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं, जिनमें तीनो फिल्में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नजर आएंगी। क्योंकि इन दोनों फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स मौजूद हैं। निर्देशक के रूप में किरण राव 12 साल बाद अब, अपनी नई फिल्म 'लापता लेडीज' के साथ वापस आई हैं। इसका टीजर आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, जो पिछले साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन की मुख्य भूमिकाएं हैं। दूसरी तरफ ‘शशांक’, ‘गांधीगीरी’, राम की जन्मभूमि’, ‘लफंगे नवाब’, ‘काशी टू कश्मीर’ जैसी सामाजिक मुद्दों पर बेहतरीन फिल्में निर्देशित कर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले निर्देशक सनोज मिश्र की नई फिल्म ‘गजनवी' एक बहुत ही अलग विषय पर बनी है। इस फिल्म में राजवीर सिंह, हेरम्ब त्रिपाठी, तान्या मिश्रा, आर. के सिंह, वीरेंद्र कमांडो, आदित्य रॉय, नवीन शर्मा, दीपक सूठा, अनिल अंजुनिल, ब्रजेश सिंह जैसे मंजे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।तीन मार्च को तमिल भाषा की पांच फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। इस हफ्ते सिनेमाघरों में तमिल की 'पुली', 'इनकार', 'बलगम', 'गीतासक्षिगा' और 'आर्गेनिक मामा हाइब्रिड अल्लुदु' रिलीज होने जा रही है। इस हफ्ते तमिल भाषा की छह फिल्मों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा। इनमें फिल्म 'विज्हिठेलु', 'कुत्त्रप्पिन्नानी', 'अगलियन', '65', 'अरियावन', 'किदुगु', 'इन कार' और 'कडुवा' फिल्में शामिल हैं, जो एक साथ रिलीज होंगी। वहीं, इस हफ्ते कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, यानी यह हफ्ता कन्नड दर्शकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। कन्नड़ भाषी फिल्म 'दूरदर्शन', 'एम्बेसडर', 'प्रजराज्य', 'कदाला थीरादा भार्गवा', '19.20.21', 'नाकुमुखा', 'बेगा' और फिल 'रक्षा तंत्र' रिलीज होने जा रही है। हॉलीवुड में इस हफ्ते एक साथ तीन फिल्में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस 3 मार्च को 'क्रीड 111', 'ट्रांग्लेस ऑफ सैडनेस' और 'द इटरनल डॉटर' रिलीज होने जा हैं। वहीं मराठी वह गुजरती फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। जिसमें इस हफ्ते गुजराती भाषा की दो, 'राउन्दल', 'सातारचा सलमान', 'हेल्लो गुजरती' फिल्में है। तो वहीं मराठी में, ये सभी फिल्में है जो एक साथ रिलीज होंगी।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement