Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
COTPA एक्ट 2003 : नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल
जशपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत सिगरेट और तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में के नियमों की जानकारी दी गई और नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।एसएसपी शशि मोहन सिंह और एएसपी अनिल सोनी ने विक्रेताओं को तंबाकू उत्पादों के सार्वजनिक प्रचार, शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में बिक्री और धूम्रपान निषेध कानून के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू जनित बीमारियों के निशुल्क इलाज और काउंसलिंग सेवाओं की जानकारी दी गई।इस बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, तंबाकू नियंत्रण विभाग के अधिकारी और विभिन्न विक्रेता शामिल हुए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पाए जाने या नाबालिगों को तंबाकू बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisment
जरूर पढ़ें