होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Mini mataJyantiJio SpaceX Deal:Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"

Superstition and Black Magic : अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में चाचा ने मासूम भतीजी की कर दी निर्मम हत्या

Featured Image

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छातासराई पंचायत में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ही तीन साल की भतीजी की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने मासूम की जान लेने के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश की, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।घटना बागबहार थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामप्रसाद नाग को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है।अंधविश्वास बना मौत की वजह?स्थानीय लोगों का मानना है कि आरोपी किसी जादू-टोने करने वाले के संपर्क में था, जिसने उसे इस कृत्य के लिए उकसाया होगा। आरोपी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है, और उसका अपने भाई के साथ अक्सर विवाद होता था।पूरे गांव में दहशत और गुस्साइस निर्मम घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। मासूम की मां बदहवास है और परिवार सदमे में है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें अंधविश्वास, मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवाद शामिल हैं।पुलिस कर रही गहन जांचबागबहार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें