Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी सौगात : सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 53% हुआ
होली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि कर इसे 53% करने का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 1 मार्च 2025 से प्रभावी रूप से लागू होगा, जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।कैबिनेट में हुई थी घोषणाकैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में महंगाई भत्ता 53% करने की घोषणा की थी। इसके बाद वित्त विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।छठवें और सातवें वेतनमान के कर्मचारियों को लाभसातवें वेतनमान के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़कर 53% हो गया है।छठवें वेतनमान के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7% बढ़ाकर 246% किया गया है।यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2025 से लागू होगी और मार्च के वेतन के साथ अप्रैल में भुगतान किया जाएगा।सरकारी कर्मचारियों को इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
Advertisment
जरूर पढ़ें