कोहली-गांगुली में अनबन से लेकर फिटनेस वाले इंजेक्शन तक, चेतन शर्मा ने किए कई बड़े खुलासे

admin
Updated At: 15 Feb 2023 at 06:47 PM
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मंगलवार को एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कई बड़े खुलासे कर विवादों में फंस गए हैं। वह इस स्टिंग ऑपरेशन में कोहली-गांगुली विवाद से लेकर भारतीय खिलाड़ियों की खराब फिटनेस तक पर बात करते दिखे हैं। इसके अलावा चेतन शर्मा ने टीम चयन पर भी बातचीत की। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक समाचार चैनल के हवाले से इस पूरे घटना के बारे में बताया है।चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि, इस साल उन्हें दोबारा चीफ सेलेक्टर के तौर पर चुना गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य मेंबर्स हैं।हालांकि, अब चेतन शर्मा स्टिंग ऑपरेशन से विवादों में फंस गए हैं। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर कई आरोप लगाते हुए दिखे। चेतन इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत का भी खुलासा किया।चेतन शर्मा ने आरोप लगाया कि कई खिलाड़ी 80 से 85 फीसदी फिट होने के बावजूद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। 57 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेते हैं और 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं होते हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास बाहर भी डॉक्टर होते हैं। इन इंजेक्शन से पहले वह फिट हो जाते हैं। चेतन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद थे। बुमराह अभी भी एक्शन से बाहर हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेलते दिखेंगे। चेतन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा संपर्क किए जाने पर चेतन शर्मा टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
गांगुली ने कोहली से कहा था- एक बार सोच लो
चेतन ने कोहली के कप्तानी विवाद पर खुलासा करते हुए कहा- कोहली को लगा था कि सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है। तब चयन समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस में कई लोग थे। तब गांगुली ने कोहली से कहा था- फैसले को लेकर एक बार सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने इसे नहीं सुना।
बीसीसीआई ले सकता है एक्शन, चेतन पर गिर सकती है गाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई इस मामले को गंभीरता से देख रहा है, क्योंकि चीफ सेलेक्टर चेतन ने कई विवादित दावे किए हैं। इसके अलावा वे बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में भी हैं और उन्हें मीडिया में किसी भी निजी मामले पर बातचीत की इजाजत नहीं है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया- यह बीसीसीआई सचिव जय शाह का फैसला होगा कि चेतन का भविष्य क्या होगा। सवाल यह है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे-टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा सेलेक्शन मीटिंग में चेतन के साथ बैठना चाहेंगे? यह जानते हुए कि चेतन ने कई विवादित और निजी खुलासे किए हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement