होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


EntertenmentChawaBollywoodRajim kumbh kalpbihar newshajaribag

सजल महिला ग्रुप द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Featured Image

admin

Updated At: 08 Mar 2024 at 09:52 PM

मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की जयंती पर उन्हें किया नमन सजल महिला ग्रुप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें जशपुर के सभी समाज की महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक रायमुनि भगत जो कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विशिष्ठ अतिथियों में रजनी प्रधान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, तहसीलदार जय श्री पथे , डॉ मधुलिका श्रीवास्तव एवं शिकागो से आई हुई डॉक्टर त्रिपद मैडम सम्मिलित थी। इसके अलावा इसके अलावा पार्षद श्रीमती नीतू गुप्ता, प्रतिमा भगत पूर्व सरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता,मुन्नी गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता सावित्री निकुंज पूर्व बीडीसी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी। तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ मंत्रोच्चार श्रीमती सरिता साहू द्वारा किया गया फिर अतिथियों का स्वागत गान शशि साहू, सरिता साहू ,डोली कुशवाहा, रीना सोनी ,किरण महतो एवं अभिलाषा गुप्ता द्वारा किया गया। स्वागत गान के दौरान हारमोनियम पर अंशिका साहू और तबले पर यश साहू ने साथ दिया। स्वागत गान के बाद मंचस्थ अतिथियों का स्वागत फूलों के पौधे देकर सजल सदस्यों द्वारा किया गया। अतिथियों के अलावा जितने भी लोग इस कार्यक्रम में आए सभी का पुष्प वर्षा के साथ सजल ग्रुप के द्वारा स्वागत किया गया।तत्पश्चात सजल का प्रस्तावना श्रीमती ममता सिन्हा के द्वारा पढ़ा गया जिसमें उन्होंने बताया कि सजल ग्रुप द्वारा अपने गठन से लेकर आज तक क्या कार्य किया गया है एवं उसके आगे की क्या कार्य योजनाएं हैं। सजल ग्रुप की सक्रियता के बारे में उन्होंने बतलाया कि कैसे सजल ग्रुप की प्रत्येक महिलाएं सक्रिय रहकर अपना कार्य करती हैं। नारी शक्ति को समर्पित शशि साहू के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। सुकमा में IED लगाते पकड़े गए दो नक्सली, झोले में क्या मिला; किसके इशारे पर रच रहे थे साजिश फिर श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव द्वारा महिला दिवस पर ओजपूर्ण भाषण दिया गया। अनीता गुप्ता द्वारा कविता पाठ किया गया। इसके बाद सजल ग्रुप के द्वारा जशपुर जिले के पांच, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत एवं संघर्षरत महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें जशपुर जिले की दो ऑटो ड्राइवर रीता माधुरी, जिन्होंने बी ए एवं डी एड करने के बाद इस पेशे को अपनाया। राजमनी भगत जो घर एवं गांव वालों के विरोधों के बावजूद इस पेशे को अपनाया ।अंजली गुप्ता जो विकलांग है एवं बहुत अच्छा चित्र बनाती है, मेहंदी लगाती है और स्केच आर्टिस्ट है ।सरिता थवाईत जो प्राइवेट स्कूल में पढाने के बावजूद भी अचार ,पापड़ ,बड़ी बनाकर घर संभालते हुए संघर्षरत हैं ।अलीमा कुजूर सीएससी ,जो प्रतिदिन 80 किलोमीटर की यात्रा करती है और अपने कार्य को जोश पूर्वक करती हैं, इन महिलाओं का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं साड़ी द्वारा किया गया। पुरस्कार के अगले क्रम में समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान था इसके लिए सजल ग्रुप द्वारा 5 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें श्रीमती शीला गुप्त ,श्रीमती सत्यवती अम्बष्ट , श्रीमती उमा देवी पांडे ,सुषमा सिन्हा एवं पैरों बाई थी। पीएम मोदी ने महिला दिवस पर दिया तोहफा,घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपये सस्ता ये सभी महिलाएं सामाजिक ,शिक्षा ,चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में अपने समय में संघर्षरत रही एवं अपने कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया था। और अनगिनत उपलब्धियां उनके जीवन काल में रही है।सजल ग्रुप द्वारा उन्हें शॉल , स्वेटर एवं फूलों का हार पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। माननीय विधायक महोदया एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा उन्हें सजल स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें महिलाओं के अधिकारों की बात की गई । रोजगार अधिकारी के द्वारा कहा गया की बेटा बेटी एक समान है फिर बेटियों को वह सम्मान क्यों नहीं मिलता। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू प्रकाश के द्वारा कहा गया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। तहसीलदार मैडम के द्वारा अपने उद्बोधन में सजल ग्रुप की तारीफ करते हुए कहा गया कि आप सभी लोग घर परिवार देखते हुए कामकाजी होते हुए भी इस तरह के कार्यक्रम यदि कर पा रही हैं तो आप बहुत बधाई की पात्र हैं और कभी भी आवश्यकता हो तो आप मुझसे संपर्क कर सकती हैं मैं हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहूंगी। छत्तीसगढ़ की पहली महिला ऑर्थो सर्जन मधुलिका श्रीवास्तव के द्वारा भी महिलाओं के उत्थान की बात की गई। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों ने वास्तव में उन्हें चुना है जो इस सम्मान के हकदार हैं।आदरणीया विधायक महोदया द्वारा अपने उदबोधन में संस्कार, संस्कृति एवं शिक्षा की बात की गई तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से भी नारी शक्ति को एकजुट होने की बात की गयी। मंच संचालन का कार्य श्रीमती सीमा गुप्ता एवं श्रीमती ज्योति साहनी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति को लेकर परियोजना अधिकारी सुर्खियों में अपने चहितों की नियुक्ति करने के फ़िराक में हैं परियोजना अधिकारी, कलेक्टर से हो चुकी है शिकायत,, दोनों की जुगलबंदी देखने लायक थी।उन्होंने सजल ग्रुप की सभी सदस्यों ,श्रीमती ममता सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, ज्योति साहनी, सरिता साहू, अभिलाषा गुप्ता, किरण महतो, डोली कुशवाहा ,अनीता गुप्ता, अनीता चौधरी ,मंजुला झा, हेमा शर्मा ,रीना सोनी ,शशि साहू एवं कंचन सिंह का परिचय बड़े ही रोचक ढंग से करवाया गया। सजल सदस्य सीमा गुप्ता के द्वारा बताया गया की अभी यह उनके द्वारा आयोजित पहला कार्यक्रम था अगले वर्ष वह इससे भी वृहद कार्यक्रम करेंगे और पूरे वर्ष में उनके द्वारा जो सामाजिक कार्य किया जाता है वह भी निरंतर चलता रहेगा।कार्यक्रम के अंत में अभिलाषा गुप्ता के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। पीने के पानी से कार धोने और बागवानी करने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना, पीने के पानी की किल्लत का करना पड़ रहा है सामना कोरियर से मंगाते थे लाखों का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार शिक्षा विभाग में पदोन्नति, लालमन साय, नन्दकिशोर चौहान बने MIS प्रशासक, मिली पोस्टिंग

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Featured Image

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

Featured Image

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

Featured Image

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Featured Image

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Featured Image

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Featured Image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

Featured Image

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स

Advertisement