ऑपरेशन अंकुश : : जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sameer Irfan
Updated At: 22 May 2025 at 12:32 PM
जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ऑपरेशन अंकुश के तहत लंबे समय से फरार चल रहे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संदीप यादव को गिरफ्तार किया गया है आरोपी पर फिंगरप्रिंट के माध्यम से खाताधारकों के खातों से करीब दस लाख से अधिक रुपये की ठगी करने का आरोप है आगे की जांच में ठगी की कुल रकम करीब बयालीस लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई गई है
Advertisement

आरोपी संदीप यादव बार बार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था परंतु जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और टीटीई के सहयोग से घेराबंदी करते हुए झारसुगुड़ा उड़ीसा रेलवे स्टेशन पर उसे गिरफ्तार कर लिया
यह पूरा मामला थाना कुनकुरी क्षेत्र का है आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा तीन सौ सोलह उपधारा पांच तीन सौ अठारह उपधारा चार और भारतीय दंड संहिता की धारा चार सौ बीस तथा चार सौ आठ के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है
आरोपी का नाम संदीप यादव है जिसकी उम्र तीस वर्ष है वह रेमते रोड पुरानी बस्ती थाना कुनकुरी जिला जशपुर का निवासी है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक छह जनवरी दो हजार पच्चीस को आईसेक्ट लिमिटेड के अधिकारी आशीष भदौरिया निवासी होशंगाबाद ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक और आईसेक्ट लिमिटेड के बीच अनुबंध हुआ है जिसके तहत कियोस्क सेंटर खोले जाते हैं और ग्राहक सेवा प्रदान की जाती है
उक्त योजना के अंतर्गत संदीप यादव को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने की अनुमति दी गई थी इस दौरान शाखा स्तर पर शिकायत प्राप्त हुई कि संदीप यादव खाताधारकों के खातों से अनाधिकृत रूप से राशि निकालकर गबन कर रहा है
आईसेक्ट लिमिटेड द्वारा की गई जांच में पाया गया कि आरोपी ने कुल छप्पन खाताधारकों के खातों से करीब दस लाख उनहत्तर हजार सात सौ रुपये की ठगी की है जिनमें सुमित्रा बाई जानकरी देवी शशिलता एक्का रूथा खालखो रेखा केरकेट्टा जयमती बाई प्रमिला बाई कैलाश सिंह अंजेला तिग्गा फूलमती बाई बालमुनी बाई विनोद राम आशा बाई चित्री बाई जमिना जेस मौरावती बाई तेहलू सिंह जगरनाथ गिरी गुड्डी बाई सुनीता बेश्रा नीलांबर राम सहित अनेक खाताधारक शामिल हैं
रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कुनकुरी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ की आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जशपुर पुलिस की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी बेंगलुरु में है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टीम को रवाना किया गया
बेंगलुरु पहुंचने पर आरोपी को भनक लग गई और वह ट्रेन पकड़कर भागने लगा परन्तु पुलिस की टीम ने उसे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर टीटीई की सहायता से धर दबोचा आरोपी के पास से दो लैपटॉप बायोमैट्रिक डिवाइस ग्राहकों से संबंधित दस्तावेज रजिस्टर मोबाइल और दस हजार पांच सौ रुपये नकद बरामद किए गए
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कियोस्क शाखा में आने वाले ग्राहकों से केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर उनकी रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करता था और फिर राशि निकाल लेता था
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है मामले में आगे की जांच जारी है और ठगी की कुल राशि बढ़कर बयालीस लाख तक पहुंच सकती है
इस पूरे प्रकरण की विवेचना और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव उप निरीक्षक संतोष तिवारी साइबर सेल प्रभारी नसीरुद्दीन अंसारी सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे ढलेश्वर यादव गोविंद यादव धन साय आरक्षक जितेंद्र गुप्ता नंदलाल यादव और चंद्रशेखर बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिलेगा और जांच के दौरान और भी मामलों का खुलासा हो सकता है
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

सालों पुरानी बीमारियों का दुश्मन है ये फल: : गर्मियों के दो महीनों में मिलने वाला यह फल है हेल्थ का हीरो,आंखों का पहरेदार और पेट की सफाई मशीन!

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल
Advertisement