प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर प्रेमिका को मार डाला,टुकड़ों में मिला नग्न शव, शादी के बाद भी रखना चाहती थी संबंध, प्रेमी गिरफ्तार

admin
Updated At: 15 Dec 2022 at 09:18 PM
एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी युवक ने प्रेमिका के सिर पर पत्थर पटक-पटककर उसे मार डाला। इसके बाद शव को खेत में ढंककर छिपा दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी की शादी हो जाने के बाद भी युवती उस पर संबंध बनाने का दबाव डाल रही थी। युवती का शव टुकड़ों में मिला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कवर्धा (कबीरधाम) जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
https://admin.cgnow.in/a-unique-wedding-the-wedding-of-calf-and-calf/
जानकारी के मुताबिक, इंदौरी ग्राम पंचायत के एक खेत में पुलिस को 12 दिसंबर को एक युवती का नग्न शव टुकड़ों में मिला था। शव के अंग थोड़ी ही दूर पर बिखरे हुए थे। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो शव की पहचान ग्राम पंचायत निवासी रानू साहू (19) के रूप में हुई। यह भी पता चला कि रानू 5 दिसंबर की रात से लापता थी। उसके परिजनों ने 10 दिसंबर को थाने में रानू की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि स्थानीय निवासी मनोज साहू से रानू का प्रेम संबंध था। दोनों के बीच दो साल से रिश्ता चला रहा था और वे छिप-छिपकर खेत में मिला करते थे। हालांकि परिजनों ने उनकी शादी से इनकार कर दिया था। इस बीच मनोज की शादी हो गई। इस जानकारी के बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।
https://admin.cgnow.in/450-contract-workers-will-be-on-indefinite-strike-from-today-said-the-government-is-not-listening-to-our-problems/
मनोज ने पुलिस को बताया कि वह अपनी शादी के बाद रानू से कोई संबंध नहीं रखना चाहता था। इसको लेकर उसे कई बार मना भी किया था, लेकिन रानू नहीं मान रही थी। वह मनोज से संबंध बनाए रखना चाहती थी। मनोज का कहना है कि उसने रानू को समझाने के लिए पांच दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे बुलाया, लेकिन उनमें कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि मनोज ने रानू को धक्का दे दिया।
पुलिस बोली- जानवर ने किया शव क्षत-विक्ष्रत
मनोज के धक्का देने से रानू जमीन पर गिर पड़ी और वहां पड़े पत्थर पर सिर लगने से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी मनोज ने वही पत्थर उठाया और कई वार कर रानू की हत्या कर दी। इसके बाद खेत में शव छिपाकर चला गया। पुलिस का कहना है कि इसके बाद किसी जानवर ने शव को खींचा और उसे क्षत-विक्षत कर दिया होगा। फिलहाल मनोज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि, 12 दिसंबर को खेत में एक युवती का नग्न शव मिला था। उसके कई अंग गायब थे। ग्रामीणों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी थी। जांच के दौरान रायपुर से एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि अवैध संबंध बनाने के मनोज पर रानू दबाव डालती थी। हालांकि उसका कहना है कि आवेश में आकर उसने हत्या की है।
https://admin.cgnow.in/district-administration-and-police-administration-is-always-standing-for-your-cooperation-ig-ram-gopal-garg/




Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement