387 पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, अश्विन को आज तीसरी सफलता, स्टार्क को भेजा पवेलियन

admin
Updated At: 10 Mar 2023 at 07:19 PM
Live Cricket Score India vs Australia 4th Test, Day 2: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 255 रन बनाए। आज दूसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया को 387 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल स्टार्क को शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। स्टार्क छह रन बना सके। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन झटके लगे हैं और तीनों ही विकेट अश्विन ने लिए हैं। इससे पहले उन्होंने कैमरन ग्रीन (114) और एलेक्स कैरी (0) को आउट किया था। इस मैच में कुल मिलाकर वह चार विकेट ले चुके हैं। आज तीन विकेट से पहले गुरुवार को अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट किया था। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 165 रन और नाथन लियोन क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन का पहला झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। ग्रीन 170 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद एलेक्स कैरी मैदान पर आए। उन्हें भी इसी ओवर में अश्विन ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। कैरी पांचवीं बार इस सीरीज में अश्विन का शिकार बने। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 162 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह विकेट गंवाकर 378 रन बना लिए हैं। ख्वाजा के साथ मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरन ग्रीन ने भी भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े हैं। उन्होंने भी शतक जड़ दिया है। ग्रीन ने जडेजा की गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। फिलहाल ग्रीन 147 गेंदों में 100 रन और ख्वाजा 153 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 180 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 347 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन अब तक बेअसर नजर आए हैं और विकेट को तरस गए हैं। दूसरे दिन अब तक 29 ओवर फेंके जा चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को आज एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 354 गेंदों में 150 रन और कैमरन ग्रीन 135 गेंदों में 95 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ग्रीन पांच रन बनाते ही टेस्ट में अपना पहला शतक लगाएंगे। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 290 गेंदों में 177 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 337 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा ने चौके के साथ 150 रन पूरे किए। वह 347 गेंदें खेल चुके हैं। ख्वाजा करीब आठ घंटे से बल्लेबाजी कर रहे हैं। कल उन्होंने ओपनिंग की थी और पूरा दिन खेला था। आज भी वह अब तक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, कैमरन ग्रीन भी शतक के करीब हैं। उन्होंने 85 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन विकेट
के लिए तरस गए हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement