PM मोदी ने 103 रेलवे स्टेशन की दी सौगात: : छत्तीसगढ़ के भिलाई से अंबिकापुर तक कई रेलवे स्टेशन हुए अमृत योजना में शामिल

Sameer Irfan
Updated At: 22 May 2025 at 12:05 PM
रायपुर (छत्तीसगढ़)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। यह दौरा ऑपरेशन संदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला राजस्थान प्रवास है, जिसमें उन्होंने वर्चुअल माध्यम से देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 नए अमृत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ को भी इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिला।
Advertisement

छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के भिलाई, अंबिकापुर, भानुप्रतापपुर और उरकुरा रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया, जिन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस कर नया स्वरूप दिया गया है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय साय कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि कांकेर रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “आज हमारे क्षेत्र में किसी चीज की कमी नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री पैसे देने में कभी संकोच नहीं करते। ऐसे प्रधानमंत्री को हम दंडवत प्रणाम करते हैं।”
रेलवे में नए युग की शुरुआत
रेल मंत्रालय की इस योजना का उद्देश्य देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय परिवहन केंद्रों में बदलना है। दिसंबर 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1,300 स्टेशनों को आधुनिक रूप देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना की दो चरणों में नींव रखी गई — पहली बार 6 अगस्त 2023 को और दूसरी बार 26 फरवरी 2024 को।
रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं, स्वच्छता, लिफ्ट-एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, डिजिटल डिस्प्ले, ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन और स्टेशन को स्थानीय संस्कृति से जोड़ने जैसे कई पहलुओं को समाहित किया गया है।
इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं में छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता दी जा रही है, और आने वाले समय में राज्य के रेलवे नेटवर्क को नई दिशा और गति मिलने वाली है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

सालों पुरानी बीमारियों का दुश्मन है ये फल: : गर्मियों के दो महीनों में मिलने वाला यह फल है हेल्थ का हीरो,आंखों का पहरेदार और पेट की सफाई मशीन!

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल
Advertisement