पूर्व कांग्रेस नेता संजीव त्रिपाठी हत्याकांड मामले में दो फरार शूटर गिरफ्तार, जाने कैसे बनाया था मर्डर का प्लान

admin
Updated At: 27 Dec 2022 at 03:33 AM
बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजीव त्रिपाठी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो फरार शूटर को गिरफ्तार किया है। वहीं बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस केस में पकड़े गए सटोरिया प्रेम श्रीवास ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश के हथियार सप्लायर से उसका जान पहचान था। पुलिस ने वाराणसी में दबिश देकर वहां के ग्राम कमली, चौबेपुर के रहने वाले सावन पाठक बिरोदपुर और अभिषेक मिश्रा को धर दबोचा।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी सावन पाठक 12 दिसंबर को एक नग पिस्टल लेकर वाराणसी से बिलासपुर आया था। यहां आरोपी प्रेम श्रीवास से सीपत चौक पर संपर्क किया। इसके बाद श्रीवास ने अपने कार में बैठाकर उसे कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस में ले गया, जहां पर वह पिस्टल को देकर वापस वाराणसी चला गया। वहीं अभिषेक ने भी पूछताछ में बताया कि 10 नवंबर को वाराणसी न्यायालय में केस के दौरान दानिश अंसारी और ताबीज अंसारी नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी, तो उसने बिलासपुर में इस हत्याकांड को अंजाम देने पर एक लाख रुपए मिलने की बात कही थी, जिस पर काम करने के लिए तैयार हो गया था। 14 नवंबर 2022 को ताबीज और दानिश के साथ वह बस में बैठकर वाराणसी से बिलासपुर पहुंचे, जहां आरोपी श्रीवास ने इनके रुकने की व्यवस्था कराई। 16 नवंबर 2022 को इनसे मुलाकात करने कपिल त्रिपाठी पहुंचा और एक व्यक्ति की हत्या कराने कि बात कहकर प्लान समझाते हुए एक कट्टा और दो पिस्टल को दिखाकर उनसे कहा कि जिस व्यक्ति की हत्या करना है। वह स्कूल या चौराहे पर अक्सर आते-जाते रहता है।
कपिल के बताए गए जगह पर आरोपियों ने रेकी की। घटना में और हथियार की और जरूरत पड़ने पर 17 नवंबर को तीनों वाराणसी चले गए। कुछ दिनों बाद ताबीज फोन करके दानिश को फिर से वाराणसी न्यायालय के पास बुलाया और कहा कि कपिल एक व्यक्ति की हत्या कराने के एवज में 1 लाख रुपए देने के लिए तैयार हो गया है। तब अभिषेक दानिश और ताबीज के साथ बस में बैठकर बिलासपुर आ गए। बिलासपुर में कपिल के फॉर्म हाउस में रुके। कपिल ने बताया कि वह जमीन विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की हत्या कराना चाहता है। 25-26 नवंबर को सभी लोग सावाताल फॉर्महाउस में जाकर रेकी भी किए। इस दौरान अभिषेक को घर में काम आ जाने पर वह वापस चला गया था। इस दौरान दानिश और ताबीज बिलासपुर में ही रुके रहे। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है।

Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement