क्या अमेरिकी एयरस्पेस में उड़ रहे थे एलियंस? सैन्य कमांडर ने कहा- 'इनकार नहीं कर सकते'

admin
Updated At: 13 Feb 2023 at 07:01 PM
अमेरिका में चीनी जासूसी गुब्बारे जैसे संदिग्ध ऑब्जेक्ट दिखना बंद नहीं हो रहे हैं। पिछले दिनों चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद से अब तक अमेरिकी एयर स्पेस में ऐसे चार ऑब्जेक्ट को देखा जा चुका है, जिन्हें अमेरिकी वायु सेना द्वारा मार गिराया गया। अब यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वायु सेना जनरल ग्लेन वानहर्क ने चौंकाने वाली बात कही है।ग्लेन वानहर्क ने कहा, वह इस संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं कि अमेरिकी सेना द्वारा मार गिराई गई वस्तुएं एलियंस नहीं हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि खुफिया विशेषज्ञ उसका अध्ययन किस प्रकार करते हैं। मैं इस बारे में पता लगाने की जिम्मेदारी खुफिया विभाग और वैज्ञानिक समुदाय पर छोड़ता हूं। फिलहाल हम अमेरिका की तरफ आने वाले सभी अनजान खतरों और संभावित खतरों की पहचान कर उनकी जानकारी जुटाते हैं।अमेरिकी सैन्य कमांडर ने कहा है कि अभी तक यह भी निर्धारित नहीं हो सका है कि पिछले तीन दिनों में मार गिराए गए ऑब्जेक्ट अमेरिकी एयरस्पेस में कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा, हम उन्हें चीनी गुब्बारा किसी कारण से नहीं कह रहे हैं। बता दें, अमेरिकी एयर स्पेस में संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा देखे जाने के बाद संदिग्ध ऑब्जेक्ट एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। बीते रविवार को भी अमेरिकी सेना ने एक ऑब्जेक्ट को अमेरिका-कनाडाई सीमा पर हूरोन झील के ऊपर देखा गया था और इसी मार गिराया। अमेरिका ने चीन की छह कंपनियों को निर्यात ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। अमेरिका ने यह कदम चीन के जासूसी गुब्बारे मामले के बाद उठाया है। अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने यह जानकारी दी है। जिन कंपनियों को अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट किया है, उनका संबंध चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी से बताया जा रहा है। अमेरिका का कहना है कि चीनी सेना हाई एल्टीट्यूड बैलून्स का इस्तेमाल कर खूफिया गतिविधियां कर रही है। जिन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, उनमें बीजिंग नानजियांग एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी, चाइना इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन 48th रिसर्च इंस्टीट्यूट, डोनगुआन लिंगकोन रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी कंपनी, ईगल्स मैन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी, ग्वांगझू टियान हाई जियांग एविएशन टेक्नोलॉजी कंपनी और शांगझी ईगल्स मैन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी शामिल हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स
Advertisement