महिला स्व-सहायता समूहों को फिर मिलेगा रेडी टू ईट का काम, विधानसभा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिए संकेत

admin
Updated At: 14 Feb 2024 at 01:10 PM
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के प्राचीन हाथी द्वार को खोलने की तैयारी पूरी,अब शीघ्र दर्शन टिकट वाले दर्शनार्थियों को इसी द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा
एक टीचर ने क्रूरता की हदें पार कर दी,होमवर्क को लेकर पांचवीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा
छत्तीसगढ़ में रेडी टू ईट योजना का काम फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को दिए जाने के संकेत दिए गए हैं। मंगलवार को विधानसभा में सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि रेडी टू ईट का काम महिला समूहों को दिए जाने पर युक्तियुक्त कार्यवाही की जाएगी। भाजपा विधायक रायमुनि भगत ने सवाल पूछा था कि यह सच है कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में रेडी टू ईट का काम महिला स्व-सहायता समूहों से छीनकर बीज निगम को दे दिया गया।
NTPC लिमिटेड की ओर से IPS-2024 के सम्मेलन का आयोजन किया गया,भारत समेत अन्य देशों के 700 प्रतिनिधि होंगे शामिल, अपने उत्पादों की लगाएंगे प्रदर्शनी
माता-पिता की सेवा और उनके आशीर्वाद के बिना जीवन अधूरा: संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
सवाल का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि महिला समूहों को काम सौंपने की दिशा में सरकार गंभीर है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 30 हजार से अधिक महिला स्व-सहायता समूह है। 20 नवंबर 2022 को पूर्ववर्ती सरकार ने रेडी टू ईट के कार्यों को बीज निगम को आवंटित करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद बीज निगम ने निजी एजेंसियों को यह काम सौंप दिया। पूर्ववर्ती सरकार के इस निर्णय पर प्रदेश के कई जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों ने प्रदर्शन करते हुए तीन लाख परिवारों के सामने रोजी-रोटी की चिंता जताई थी। विधानसभा में प्रश्न के जवाब के बाद आंगनबाड़ी व अन्य केंद्रों में पूरक पोषण आहार तैयार करने की जिम्मेदारी एक बार फिर महिला स्व-सहायता समूहों को मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किया ऐलान, INDIA की सरकार आएगी तो MSP की गारंटी किसानों को देंगे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो वर्ष पहले रेडी टू ईट के काम को महिला स्व-सहायता समूहों से अलग करने के मामले में इंटरनेट मीडिया में पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि अब स्व-चलित मशीनों के जरिए रेडी टू ईट का उत्पादन किया जाएगा। आहार की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए बीज निगम द्वारा स्थापित इकाइयों को यह काम दिया जा रहा है।
राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी! कल जयपुर आकर भर सकती हैं नामांकन
रायपुर पुलिस एक्शन मोड-अगर कोई भी व्यक्ति गन रख कर शराब का नशा करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए
क्वांटिफाइबल डाटा की रिपोर्ट होगी सार्वजनिक करने पर विचार
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर विचार किया जा रहा है।सत्तापक्ष के विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर विचार करने की बात कही है। अपने जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा क्वांटिफायबल डाटा आयोग का गठन सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 सितंबर 2019 को किया गया। ये आरक्षण संबंधित डेटा रिपोर्ट है, जो कांग्रेस सरकार ने सार्वजनिक नहीं किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने किसी भी संस्था को रिपोर्ट या प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया। आयोग पर कुल एक करोड़ सात लाख,छह हजार,856 रुपये की राशि व्यय की गई।
चिता जलाने ही वाला था परिवार, अचानक उठ खड़ी हुई महिला
ईडी के बाद अब राज्य सरकार करेगी जांच
आबकारी विभाग के राजस्व में 2021 के मुकाबले 2022-23 में कमी के मामले में सरकार जांच करेगी। आबकारी से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि जो राजस्व 2021 में सरकार को मिला था, वह वित्तीय वर्ष 2022-23 में कम हो गया। यह छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ विश्वासघात है। राज्य के खजाने के साथ पूर्ववर्ती सरकार ने चोरी-डकैती की है। इस पर विभागीय जांच की जाएगी।
विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की दी बधाई
40 लाख गरीब कैसे बाहर हुए, जांच की मांग
कांग्रेस के शासनकाल में पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश के 40 लाख लोगों को गरीबी रेखा से होने का दावा किया था। विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने खाद्य मंत्री से सवाल पूछा। मोतीलाल साहू ने कहा कि पिछली सरकार ने ढिंढोरा पीटा था कि 40 लाख परिवार को ग़रीबी रेखा से बाहर लाया गया, लेकिन लाखों की संख्या में नए राशन कार्ड बनें। इसका मतलब 40 लाख परिवारों के आंकड़े में गड़बड़झाला है। विधायक ने इस रिपोर्ट पर भी जांच की मांग रखी। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने जवाब दिया कि 2018 की स्थिति में 57 लाख 99 हजार राशन कार्ड धारी थे। वर्तमान में 95 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से लिंक हो चुका है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts": : आरबीआई ने 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिगों को स्वतंत्र बचत/सावधि जमा खाता खोलने की दी अनुमति

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा
Advertisement