Birth Anniversary:: नागपुर से जशपुर तक 700 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा वनवासी कल्याण आश्रम के जनक बालासाहेब देशपांडे की कर्मभूमि बनी जशपुर

बरेली।
उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को धरातल पर उतारने में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की प्रमुख इकाई सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। रुहेलखंड क्षेत्र की ग्रामीण और स्थानीय महिलाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराकर कंपनी ने उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड न केवल अपने गुणवत्तापूर्ण औद्योगिक उत्पादों के लिए जानी जाती है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए भी पहचान बना चुकी है। कंपनी के चेयरमैन के दूरदर्शी मार्गदर्शन में प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल द्वारा बरेली जनपद में महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए, जिससे आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव पड़ी है।

रुहेलखंड के बरेली जनपद में यह उद्योग पिछले बीस वर्षों से अधिक समय से संचालित है। इस दौरान सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं, श्रम कानूनों एवं औद्योगिक नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए निरंतर रोजगार सृजन किया है। कंपनी द्वारा ग्रेन आधारित प्लांट, ड्यूल मोड प्लांट और डिस्टिलरी जैसे क्षेत्रों में निवेश कर औद्योगिक विकास को नई दिशा दी गई है।
Truecaller बनाम CNAP: सरकारी सिस्टम से संकट में ट्रूकॉलर का भविष्य, क्या खत्म हो जाएगी इसकी जरूरत

डिस्टिलरी और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एक चुनौतीपूर्ण और साहसिक निर्णय था, लेकिन चेयरमैन के इस निर्णय के सकारात्मक परिणाम आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और महिलाएं इन इकाइयों में कार्यरत हैं, जिससे यह उद्योग बरेली जैसे जनपद में स्थायी रोजगार का मजबूत माध्यम बन चुका है।

इस संबंध में ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव ग्राहकों और कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखती है। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य केवल व्यापार करना नहीं, बल्कि सेवा भाव के साथ समाज के विकास में योगदान देना है। इसी सोच के साथ उत्पादों की गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जा रहा है।

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती विशेष: राजनीति से ऊपर राष्ट्र, विचारों से बनी पहचान

गुणवत्ता और प्रबंधन प्रणाली में उत्कृष्टता के लिए सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आईएसओ प्रमाणन प्राप्त है। कंपनी को ISO 9001, ISO 14001, ISO 45001, ISO 22000, SA 8000 और ISO 26000 जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के प्रमाण-पत्र मिले हैं, जो उसकी विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता मानकों का प्रमाण हैं।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज केवल औद्योगिक विकास का प्रतीक नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभर कर सामने आई है।
Year Ender 2025: आस्था, जश्न और सफर सब पड़े भारी, दर्द और त्रासदियों का साल रहा 2025

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version