जशपुरनगर, 17 जून 2025।
छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों (महिला एवं पुरुष) की नियुक्ति प्रक्रिया तेज़ हो गई है। इस सिलसिले में नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ के अंतर्गत लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 जून 2025, रविवार को किया जाएगा।
इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में नगर सैनिकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा किया जा रहा है।
व्यापम ने अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र 16 जून 2025 से जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक (URL) भेजा गया है, जिसे क्लिक कर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है।
निर्देश:
- परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहें।
- प्रवेश पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ रखें।
परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए व्यापम की ओर से विशेष निगरानी और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। हर केंद्र पर फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती भी की जाएगी।