Welcome to the CG Now
Friday, Apr 04, 2025
Post-Matric Scholarship: : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि घोषित
Great News for Students: Post-Matric Scholarship Application Dates Announcedछत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अध्ययनरत वे विद्यार्थी जो शासकीय या अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज या पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रहे हैं, यदि उनका संस्थानों में प्रवेश विलंब से हुआ है या उनके पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुए हैं, तो ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह सूचना महत्वपूर्ण है।इन विद्यार्थियों की संस्थाओं के प्राचार्यों, संस्था प्रमुखों एवं छात्रवृत्ति प्रभारियों को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।ऑनलाइन आवेदन (नवीन या नवीनीकरण) की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक तय की गई है। सैनक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि भी 3 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक रहेगी।निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा तथा ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक या सैनक्शन ऑर्डर लॉक करने का कोई और अवसर नहीं मिलेगा। यदि किसी संस्था के विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाते और छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संबंधित संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के पालकों की वार्षिक आय सीमा अधिकतम 2.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह सीमा 1 लाख रुपये रखी गई है।आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र, अध्ययनरत पाठ्यक्रम के पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम और संस्था द्वारा जारी बोनाफाइड प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से आधार-आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सुनिश्चित करें कि उनका बचत खाता सक्रिय हो और आधार-सीडेड बैंक खाता नंबर ही प्रविष्ट करें।वर्ष 2024-25 में संस्थाओं का जियो-टैगिंग किया जाना अनिवार्य है। यदि किसी संस्था द्वारा जियो-टैगिंग नहीं किया जाता है, तो उसके विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाएगी। अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए एनएसपी पोर्टल से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना आवश्यक होगा।राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। वर्ष 2024-25 में संस्था प्रमुख और संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी अनिवार्य किया गया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें