होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Mini mataJyantiJio SpaceX Deal:Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार: : 7 बीजेपी विधायकों को मिला मंत्री पद

Featured Image

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। 26 फरवरी को पटना स्थित राजभवन में 7 बीजेपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इन मंत्रियों के चयन में लवकुश समीकरण को साधने की कोशिश की गई है और विभिन्न समाजों से प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है।मंत्रिमंडल में शामिल 7 बीजेपी मंत्री:संजय सरावगी (दरभंगा)संजय सरावगी, जो कि मारवाणी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, दरभंगा से विधायक हैं। उन्होंने मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और दरभंगा में एम्स की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मैथिली में शपथ ली, जो उनके क्षेत्र की प्रमुख भाषा है।सुनील कुमार (बिहार शरीफ)सुनील कुमार कोइरी समुदाय से आते हैं और बिहार शरीफ विधानसभा से विधायक हैं। 68 वर्षीय सुनील पिछले 20 वर्षों से विधायक हैं और जेडीयू से विधायक रहने के बाद 2013 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। वे NDA के प्रति समर्पित माने जाते हैं।मोतीलाल प्रसाद (सीतामढ़ी)मोतीलाल प्रसाद, जो वैश्य समाज से हैं, ने 2010 में सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि 2015 में हार का सामना किया, लेकिन 2020 में उन्हें जीत हासिल हुई। उनके मंत्री बनाए जाने से सीतामढ़ी में वैश्य समाज की बीजेपी के प्रति नाराजगी दूर करने की कोशिश की जा रही है।कृष्ण कुमार मंटू (सारण)कृष्ण कुमार मंटू पहले जदयू के विधायक थे, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। अब वे नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री बने हैं। सारण जिले से उनका चुनावी सफर लगातार जारी है।राजू कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर, साहेबगंज)राजू कुमार सिंह, जो मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से विधायक हैं, ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से की थी। वे जदयू और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में भी रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी जॉइन की है और मंत्री पद की शपथ ली है।मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्य में कुल मंत्री संख्याबिहार में वर्तमान में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 30 मंत्री हैं, जिसमें बीजेपी से 15, जदयू से 13 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) से 1 मंत्री है। इसके अलावा, निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं।क्या बदलने वाला है?बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं, और सरकार के मुताबिक, 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं। 7 मंत्री पद खाली थे, जो अब बीजेपी कोटे से भरे गए हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में वर्तमान स्थिति:भा.ज.पा (BJP): 15 मंत्रीजदयू (JD(U)): 13 मंत्रीहम (HAM): 1 मंत्रीनिर्दलीय: 1 मंत्री (सुमित कुमार सिंह)निष्कर्ष:नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी ने विभिन्न समुदायों और समाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की कोशिश की है। इसके अलावा, बीजेपी ने अपने समाज के नेताओं को मंत्री पद देकर आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें