होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Mini mataJyantiJio SpaceX Deal:Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"

Jio SpaceX Deal: : जियो और स्पेसएक्स का समझौता: भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की नई क्रांति

Featured Image

Jio SpaceX Deal:मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक अहम समझौता किया है। इस साझेदारी से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को एक नया आयाम मिलेगा, जहां तक अब तक कनेक्टिविटी पहुंचाना कठिन था।स्टारलिंक से मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेटस्पेसएक्स की स्टारलिंक दुनिया का सबसे बड़ा लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क संचालित करता है, जिसमें 7,000 से अधिक उपग्रह शामिल हैं। यह सेवा तेज़ और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करती है, जिससे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉलिंग और डिजिटल सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो सकेंगी।एयरटेल भी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी मेंइस समझौते से पहले, एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत में स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने की योजना बनाई थी। एयरटेल अपने मौजूदा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टारलिंक टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने के विकल्प तलाश रहा है।जियो के 46 करोड़ से अधिक यूजर्स को मिलेगा लाभरिलायंस जियो, जो भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है, 46 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। जियो ने टेलीकॉम, इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं के विस्तार के लिए पिछले 5 वर्षों में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। अब, जियो के ग्राहक जियो स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट समाधान प्राप्त कर सकेंगे।डिजिटल कनेक्टिविटी में बड़ा बदलावरिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने इस साझेदारी को भारत में हाई-स्पीड और किफायती ब्रॉडबैंड सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा,"हमारी प्राथमिकता हर भारतीय को तेज़ और सुलभ ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है। स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।"भारत में इंटरनेट क्रांति का विस्तारस्पेसएक्स की प्रेसीडेंट और मुख्य परिचालन अधिकारी ग्वेने शॉटवेल ने कहा,"हम जियो के साथ मिलकर भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं।"भविष्य की संभावनाएंयह साझेदारी न केवल जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर सेवाओं को और मजबूत करेगी, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच को संभव बनाएगी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें