Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा: : छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘छावा’ हुई टैक्स फ्री
रायपुर, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक हिंदी फिल्म ‘छावा’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य के लोगों को अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने में मदद मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कहा, “फिल्म ‘छावा’ केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि वीरता और बलिदान की अमर गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। यह फिल्म हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी और उन्हें भारतीय इतिहास की महान गाथाओं से जोड़ने का काम करेगी।”अब ज्यादा लोग देख सकेंगे फिल्मराज्य में टैक्स फ्री होने के बाद अब सिनेमाघरों में फिल्म के टिकट सस्ते होंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकेंगे। मुख्यमंत्री के इस फैसले से फिल्म उद्योग को भी प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य में ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा।संभाजी महाराज के शौर्य को दिखाएगी ‘छावा’फिल्म ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। उन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस और रणनीतिक कौशल का परिचय दिया था। फिल्म में उनके बलिदान और वीरता को दर्शाया गया है, जिससे राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होगी।ऐतिहासिक फिल्मों को बढ़ावा देगी सरकारमुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उन फिल्मों को बढ़ावा देगी, जो समाज को प्रेरित करती हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में सहायक हैं। उन्होंने युवाओं से ‘छावा’ फिल्म देखने की अपील की ताकि वे भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अध्यायों को समझ सकें और उनसे प्रेरणा ले सकें।
Advertisment
जरूर पढ़ें