होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Mini mataJyantiJio SpaceX Deal:Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"

ज्वेलर्स के यहाँ चोरी : : खुश्बू ज्वेलर्स से सोने के लॉकेट की चोरी, संदेहास्पद व्यक्ति फरार

Featured Image

जशपुर – थाना कोतवाली क्षेत्र के खुशबु ज्वेलर्स में एक दुकान से सोने के लॉकेट चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना 1 मार्च 2025 को सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जिसमें लगभग 30 ग्राम सोने के लॉकेट की चोरी हुई, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी जा रही है।दुकान मालिक अयोध्या प्रसाद सोनी के अनुसार, एक संदेहास्पद व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में आया था। उसने गहने देखने के बहाने लॉकेट दिखाने को कहा। जब दुकानदार ने उसे लॉकेट दिखाया, तो उसने चालाकी से उसे तौलने की मशीन और तिजोरी के पास ले जाकर ध्यान भटकाया। इसी बीच वह व्यक्ति सोने के लॉकेट के डिब्बे को चोरी कर फरार हो गया।घटना के बाद दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें