Welcome to the CG Now
Monday, Mar 31, 2025
Credit Card Fraud: : क्रेडिट कार्ड और सीबीआई जांच का डर दिखाकर 3.48 लाख की ठगी, झारखण्ड और ओड़िशा से 4 आरोपी गिरफ्तार
"Credit Card Fraud: 4 Arrested"बलौदाबाजार – साइबर ठगों ने लोगों को क्रेडिट कार्ड बकाया, मनी लॉन्ड्रिंग केस, सीबीआई जांच और कोर्ट वारंट का डर दिखाकर 3.48 लाख की ठगी की। डरा-धमकाकर क्यूआर कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करवाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने झारखंड और उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है।ऐसे दिया वारदात को अंजाम15 जनवरी 2025 को पीड़िता के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। ठगों ने कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड बकाया है और वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी है। व्हाट्सएप पर कोर्ट वारंट की फर्जी कॉपी भेजकर डराया गया और फिर एक क्यूआर कोड भेजकर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। डर के कारण पीड़िता ने 15 से 22 जनवरी के बीच कुल ₹3,48,000 विभिन्न क्यूआर कोड में ट्रांसफर कर दिए।इस दौरान आरोपियों ने वीडियो कॉल और व्हाट्सएप कॉल कर खुद को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का सीबीआई अधिकारी बताया और धमकाया।पुलिस की त्वरित कार्रवाईशिकायत के बाद सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 121/2025 धारा 318(4), 308(7) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद झारखंड के धनबाद और उड़ीसा के नयागढ़ से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों का खुलासापूछताछ में मुख्य आरोपी भोला उर्फ रोहित कुमार (22) ने बताया कि उसने बीए फाइनल तक पढ़ाई की है और फर्जीवाड़े के जरिए अवैध कमाई करता है। उसने आईसीआईसीआई, इंडसइंड, पंजाब नेशनल, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस और एसबीआई बैंक में कई फर्जी खाते खुलवाए।नयागढ़, उड़ीसा के तीन अन्य आरोपियों ने बताया कि वे ऑनलाइन बैंक खाते खोलकर साइबर फ्रॉड में सहयोग करते थे। हर ट्रांजेक्शन पर इन्हें 500-1000 रुपये मिलते थे।गिरफ्तार आरोपी1. भोला उर्फ रोहित कुमार (22) – निवासी हरि मंदिर, धनबाद, झारखंड2. देवनाथ विसोई (20) – निवासी विजय मंडप गली, ओडागांव, नयागढ़, उड़ीसा3. कालूचरण बारीक (23) – निवासी वार्ड नंबर 14, मथसरेजुरिया, नयागढ़, उड़ीसा4. शिबाशंकर अचारी (23) – निवासी जारीन, नयागढ़, उड़ीसापुलिस कर रही आगे की जांचचारों आरोपियों को 28 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अन्य साइबर ठगों और फर्जी खातों की जांच में जुटी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें