Welcome to the CG Now
Saturday, Mar 22, 2025
"Husband Kills Wife": : "पति की हैवानियत: पत्नी के मुंह में ठूंसा डंडा, पीट-पीटकर हत्या"
"Husband Brutally Kills Wife with Stick and Scarf"फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बीआरसी कर्मी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति ने पहले पत्नी के मुंह में कपड़ा और डंडा ठूंस दिया, फिर उसे डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और अंत में दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।मलवां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की रहने वाली 35 वर्षीय किरन देवी की शादी 2016 में ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी रोहित पटेल से हुई थी, जो बीआरसी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बुधवार रात करीब नौ बजे घर में बेटी ऋषिका और भांजा उत्कर्ष मौजूद थे, जो सामने वाले कमरे में सोने चले गए थे। भांजे ने बताया कि मामा-मामी छत के कमरे में गए थे और उनके झगड़ने की आवाजें आ रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे रोजमर्रा की लड़ाई समझकर ध्यान नहीं दिया।सुबह करीब 6:30 बजे किरन का शव घर के पिछले कमरे में मुंह के बल पड़ा मिला। मुंह में कपड़ा और डंडे का टुकड़ा ठूंसा हुआ था, गले पर दुपट्टे से दबाने के निशान थे और फर्श पर खून बिखरा था। पास ही एक टूटी हुई पायल और डंडे के तीन टुकड़े मिले। पुलिस का मानना है कि पहले महिला की आवाज दबाने के लिए उसका मुंह बंद किया गया, फिर उसे बेरहमी से पीटा गया और अंत में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका के भाई कुलदीप ने आरोप लगाया कि रोहित शराब का आदी था और गांव की एक महिला से अवैध संबंध रखता था, जिस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था।पुलिस ने आरोपी रोहित पटेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ उसकी बहन शीलू और उसके पति शैलेंद्र, ननद पिंकी और उसके पति उमेश, ननद पूनम देवी और उसके पति अजीत के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।पुलिस के लिए यह समझ पाना भी एक चुनौती बना हुआ है कि दोनों पति-पत्नी झगड़ते हुए छत के कमरे में गए थे, लेकिन महिला का शव नीचे के पिछले कमरे में कैसे पहुंचा। घर में घसीटे जाने या किसी और तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि झगड़े के बाद किरन खुद ही नीचे के कमरे में आ गई होगी और फिर वहां रोहित ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
Advertisment
जरूर पढ़ें