होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


CUET PG 2025CRiareFirinigAgniveer bhartiAgniveerNational gems

राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का सम्मान : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मान, कहा – "आपने छत्तीसगढ़ का सिर गर्व से ऊंचा किया"

Featured Image

रायपुर, 21 मार्च 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा और उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस समारोह में 130 विजेता खिलाड़ियों को कुल 1 करोड़ 95 लाख 20 हजार रुपये की सम्मान राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई।मुख्यमंत्री साय ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, "आप सिर्फ पदक नहीं जीते, बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। सरकार आपको संवारने, निखारने और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराएगी।" उन्होंने खिलाड़ियों से ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे वैश्विक मंचों पर छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन करने का आह्वान किया।ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए विशेष पुरस्कारमुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ के जो खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतेंगे, उन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपयेरजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपयेकांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपयेबस्तर में खेलों की वापसी: नई आशा और विश्वासमुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर में अमन लौटने के साथ खेलों की रौनक भी वापस आई है। हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "जहां कभी लोग पांव रखने से डरते थे, आज वहां हजारों खिलाड़ी खेल रहे हैं।"खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के प्रयासछत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है:खेलो इंडिया के 7 नए सेंटर स्थापित किए गए।रायपुर में टेनिस, राजनांदगांव में हॉकी और नारायणपुर में मल्लखंभ अकादमी की शुरुआत की गई।छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत 20 करोड़ रुपये का प्रावधान कर परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।खेलों में जीत के लिए फिटनेस अनिवार्यमुख्यमंत्री साय ने कहा कि खेलों में सफलता के लिए कुशल रणनीति, तकनीक में महारत और फिटनेस बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट को समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि फिटनेस से न केवल खेलों में सफलता मिलती है, बल्कि व्यक्ति का संपूर्ण विकास भी होता है।इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा, खेल विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता, संचालक तनुजा सलाम और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया उपस्थित रहे।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें