Welcome to the CG Now
Saturday, Mar 22, 2025
पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा : मायली में भक्ति के रंग में रंगा जशपुर,मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सहित विशिष्टजन हुए शामिल
जशपुर जिले के मायली में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है, और भक्तिमय वातावरण हर किसी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहा है। प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से भगवान शिव की दिव्य कथा का अमृत प्रवाह हो रहा है, जिससे श्रद्धालु झूम उठे हैं।पं. प्रदीप मिश्रा का संदेशशिव महापुराण कथा के पहले दिन पं. प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा – "जो कोई कैलाश मानसरोवर की यात्रा नहीं कर पाता, वह यदि मधेश्वर महादेव के दर्शन कर ले, तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा। भारत भूमि पर और सनातन धर्म में जन्म लेना सौभाग्य की बात है।" उन्होंने देवराज ब्राह्मण के जीवन से जुड़ी एक प्रेरणादायक कथा सुनाई और श्रद्धालुओं को सार्थक कर्म करने का संदेश दिया।27 मार्च तक चलेगी कथा, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़कुनकुरी विकासखंड में स्थित मधेश्वर महादेव, जिसे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में मान्यता प्राप्त है, वहां 27 मार्च तक यह दिव्य कथा चलेगी। कथा सुनने के लिए छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु मायली पहुंचे हैं।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी इस दिव्य कथा का रसपान करने पहुंचे।प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जशपुर जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिनमें शामिल हैं – विशाल मंच एवं बैठक व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग एवं पंडालभोजन एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पार्किंग एवं अस्थायी शौचालय सुविधा सुरक्षा प्रबंधन एवं रूट चार्ट जारी मेडिकल सुविधा एवं साफ-सफाई के विशेष इंतजामपं. प्रदीप मिश्रा: शिव कथा के ख्याति प्राप्त कथावाचकपं. प्रदीप मिश्रा उज्जैन, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और शिव महापुराण कथा के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। वे अपने सरल, प्रभावी एवं भावनात्मक शैली के प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। उनकी कथाओं में शिवभक्ति, धर्म, कर्म और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलता है। उनकी वाणी से शिवमहापुराण का श्रवण करना श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन जाता है।
Advertisment
जरूर पढ़ें