होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Rajya SabhaNMDC STEEL LIMITED**CG Health Dept: 500+ Job Openings**Chaitra Chhath:Chaitra ChhathSandhya Arghya

IAF Jaguar Crashes: : वायुसेना का जगुआर क्रैश, एक पायलट की मौत

Featured Image

IAF Jaguar Crashes in Jamnagar, One Pilot Deadजामनगर गुजरात के जामनगर जिले में बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। विमान में दो पायलट सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।हादसा सुवर्णा रोड गांव के पास हुआ, जहां प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया और भीषण आग लग गई। चारों ओर धुआं फैलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना स्थल पर पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। हालांकि, वायुसेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।हरियाणा के अंबाला में भी हुआ था ऐसा हादसाइससे पहले, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला जिले में भी वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था। हालांकि, उस घटना में पायलट ने समय रहते सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।वायुसेना ने बताया था कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आने से यह हादसा हुआ था। पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाकर सुरक्षित इजेक्ट किया, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया। इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए थे।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें