टीम इंडिया आज से अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफर की शुरुआत करने जा रही है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि एक हार से टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो सकती है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपनी रणनीति को लेकर पूरी तरह सतर्क रहेंगे। यह डे-नाइट मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि यह मैच कब शुरू होगा, टॉस कितने बजे होगा और इसे कहां देखा जा सकता है।टीम इंडिया दुबई में खेलेगी अपने सभी मुकाबलेचैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। फिलहाल, भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें दुबई में मौजूद हैं और जोरदार तैयारी में जुटी हैं। पिछले कुछ दिनों से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और अभ्यास सत्र की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कप्तान रोहित शर्मा लगातार अपने खिलाड़ियों से चर्चा कर रणनीति तय कर रहे हैं।मैच का शेड्यूल दिनांक: 20 फरवरी 2025 मैच टाइम: दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) टॉस टाइम: दोपहर 2:00 बजेटॉस के बाद दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगी, जिससे यह तय होगा कि मैदान पर कौन-कौन से खिलाड़ी उतरेंगे।भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।बांग्लादेश टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकर अली (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद।कहां और कैसे देखें भारत बनाम बांग्लादेश का लाइव मैच?भारत बनाम बांग्लादेश मैच को लाइव देखने की जहां तक बात है तो अगर आप टीवी पर मैच देखते हैं कि आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 पर मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच को स्पोर्ट्स 18 पर भी देख सकते हैं। दोनों चैनलों पर लाइव मैच देखा जा सकता है। साथ ही अगर आप मोबाइल के माध्यम से मैच देखते हैं या फिर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो उसके लिए आपको जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। जो एप पहले डिज्नी प्लस हॉट स्टार है, वही अगर जियो हॉट स्टार हो गया है। इसलिए ज्यादा दिक्कत की बात नहीं है। डिज्नी प्लस हॉट स्टार अब खत्म हो गया है। जियो सिनेमा पर मैच आप नहीं देख पाएंगे। आप मैच के दौरान कमेंट्री सुनने के लिए किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। कई भाषाओं में इसकी कमेंट्री की जा रही है।अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विजयी शुरुआत कर पाती है या बांग्लादेश कोई बड़ा उलटफेर करता है!