होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Anti Naksli OprationDantewadaCRPfCrpf indiaCrpf chhatisgarhOpration shankhnad

ऑपरेशन शंखनाद: : पुलिस ने गौ-तस्करों पर कसा शिकंजा,14 गौ-वंश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Featured Image

Police Crackdown on Cattle Smugglers: 14 Rescued, 2 Arrested, 1 Absconding जशपुर जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। तुमला थाना क्षेत्र से चोरी किए गए 14 गौ-वंशों को पुलिस ने ओडिशा के तलसरा से बरामद कर लिया है। इस मामले में मुख्य तस्कर और खरीदार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।गौ-तस्करी का खुलासासरकरा गांव के किसान जगमोहन यादव ने 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 14 भैंसें अचानक लापता हो गईं। जांच में पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी देवनाथ यादव ने अपने साथी के साथ मिलकर इन भैंसों को चोरी किया और तलसरा में कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक को बेच दिया।गिरफ्तारी और जब्तीमुख्य आरोपी देवनाथ यादव (23 वर्ष) को भेजरीडांड़ से गिरफ्तार किया गया।गौ-वंशों का खरीदार पप्पू बारिक (53 वर्ष) को तलसरा, ओडिशा से पकड़ा गया।14 गौ-वंश बरामद, कुल कीमत 4.20 लाख रुपये।गौ-तस्करी से हुई कमाई में से 10 हजार रुपये जब्त।पुलिस की सतर्कता और कड़ी कार्रवाईजशपुर पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तुमला थाना में बीएनएस की धारा 303(2) और 317(2) के तहत मामला दर्ज किया है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 800 से अधिक गौ-वंशों को तस्करी से बचाया गया है।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाइस कार्रवाई में एसएसपी शशि मोहन सिंह, एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी कोमल नेताम और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।गौ-तस्करों पर शिकंजा और ग्रामीणों में जागरूकताजशपुर पुलिस की लगातार सख्त कार्रवाई से गौ-तस्करों में खौफ बढ़ा है और ग्रामीण भी सतर्क हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पशुओं पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें