होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Anti Naksli OprationDantewadaCRPfCrpf indiaCrpf chhatisgarhOpration shankhnad

कुनकुरी में स्वास्थ्य सेवा का नया अध्याय : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में डायलिसिस सेंटर का किया शुभारंभ

Featured Image

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुनकुरी में चार बिस्तरों वाले डायलिसिस सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस केंद्र की स्थापना से जशपुर जिले के मरीजों को अब इलाज के लिए अंबिकापुर या रांची की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, जिससे उनकी स्वास्थ्य सेवाएं घर के करीब उपलब्ध होंगी।जन स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदममुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। कुनकुरी में डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन से मरीजों को घर के पास ही इलाज मिल सकेगा। यह केंद्र जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।"नई स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में प्रगतिउन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विकास कर रही है और इसी क्रम में कुनकुरी में 220 बिस्तरों वाले एक आधुनिक अस्पताल की स्वीकृति भी दी गई है। इससे जिले के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।निःशुल्क डायलिसिस सेवाएंजशपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पहले से ही, जिला चिकित्सालय जशपुर में 5 बिस्तरों वाली डायलिसिस यूनिट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पत्थलगांव में 3 बिस्तरों वाली डायलिसिस यूनिट काम कर रही हैं। अब, कुनकुरी में नया डायलिसिस सेंटर शुरू होने से 75 से अधिक किडनी रोगियों को लाभ होगा, जिन्हें अब लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी।इस उद्घाटन कार्यक्रम में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा राय, सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक गोमती साय, और दुलदुला बीडीसी के नव-निर्वाचित सदस्य शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें