Welcome to the CG Now
Thursday, Apr 03, 2025
Wife, Daughter Hired Killers: : पत्नी और बेटी ने दी थी हत्या की सुपारी: पुल के नीचे मिला था शव, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस
Wife, Daughter Hired Killers: Man’s Body Found Under Bridgeकोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बड़गांव कोसाबारी पुलिया के नीचे बोरी में लिपटे शव की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी और बेटी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गायब पति का निकला शव29 मार्च को पुलिया के नीचे कंबल, दरी और बोरी में लिपटा शव बरामद हुआ था। जांच में उसकी पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में हुई, जो एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में फाइल बाइंडिंग और चाय पिलाने का काम करता था। आश्चर्यजनक रूप से, उसकी पत्नी सांता कुर्रे ने ही 26 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पत्नी और बेटी का कबूलनामापूछताछ में मृतक की पत्नी और बेटी ने हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली। मृतक की बेटी सरिता (21) ने बताया कि अशोक कुर्रे शराब पीकर रोज मां से मारपीट करता था और पिछले एक साल से बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें कर रहा था। तंग आकर मां-बेटी ने अपने परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान (बाबू) से संपर्क किया। हत्या के बदले 1 लाख रुपये की सुपारी तय हुई, जिसमें से 40,000 रुपये एडवांस दिए गए थे।ऐसे उतारा मौत के घाट19 मार्च की रात 10 बजे सरिता ने तौसिफ और अमानुल खान को घर बुलाकर अंदर छिपा दिया। अशोक कुर्रे के सोने के बाद बेटी ने उन्हें बुलाया और बाकी बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद तौसिफ और अमानुल ने धारदार हथियार से उसके सिर और गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के दौरान पत्नी और बेटी ने मृतक के पैर पकड़ रखे थे। शव को बोरी में लपेटकर रस्सी से बांधा और बाइक पर ले जाकर पुलिया के नीचे फेंक दिया।24 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थीपुलिस ने घटनास्थल से खून के धब्बे और शव लपेटने में इस्तेमाल हुई दरी व रस्सी मृतक के घर से बरामद की। सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी और बेटी ने अपराध कबूल लिया।गिरफ्तार आरोपी, एक फरारपुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी सांता कुर्रे, बेटी सरिता कुर्रे (21), सुपारी दिलाने वाली शहनाज खान, मुख्य आरोपी तौसिफ खान (20) और अरबाज अंसारी (25) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सहयोगी अमानुल खान उर्फ बाबा अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, धारदार हथियार और मोबाइल जब्त कर लिया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें