होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Anti Naksli OprationDantewadaCRPfCrpf indiaCrpf chhatisgarhOpration shankhnad

छत्तीसगढ़ बनेगा लिथियम हब: : जल्द शुरू होगी खुदाई, खनिज क्षेत्र में क्रांति की दस्तक,

Featured Image

छत्तीसगढ़ में खनिज क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। देश के पहले लिथियम ब्लॉक की नीलामी के बाद अब जल्द ही खुदाई और उत्पादन का काम शुरू होने जा रहा है। यह राज्य को ऊर्जा क्रांति और इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।मुख्य बिंदुलिथियम ब्लॉक में खुदाई की तैयारी, जल्द शुरू होगा खनन कार्य बैलाडीला में लौह अयस्क के नए भंडारों का दोहन होगा तेज सेटेलाइट तकनीक से होगा खनन क्षेत्र की निगरानी खनिज अन्वेषण ट्रस्ट से खनन क्षेत्र को मिलेगी नई दिशालिथियम खनन की शुरुआत से ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगी रफ्तारलिथियम, जिसे आधुनिक ऊर्जा स्रोतों की रीढ़ माना जाता है, अब छत्तीसगढ़ की धरती से निकलेगा। कटघोरा लिथियम ब्लॉक की नीलामी पूरी होने के बाद जल्द ही खनन और उत्पादन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह भारत को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी और अक्षय ऊर्जा भंडारण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।बैलाडीला में लौह अयस्क के नए स्रोतछत्तीसगढ़ का बैलाडीला क्षेत्र, जो देश के प्रमुख लौह अयस्क भंडारों में शामिल है, अब और अधिक उत्पादन के लिए तैयार है। तीन नए लौह अयस्क ब्लॉकों में खनन कार्य शुरू करने की योजना बनाई गई है, जिससे देश के इस्पात उद्योग को और मजबूती मिलेगी।खनन राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धिराज्य सरकार की पारदर्शी खनन नीति के चलते छत्तीसगढ़ में खनिज राजस्व में जबरदस्त उछाल आया है। 2024-25 में अप्रैल से फरवरी तक ₹11,581 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया, जबकि ₹1,673 करोड़ DMF फंड में जमा हुए हैं, जिसका उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास में किया जाएगा।सेटेलाइट से होगी अवैध खनन की निगरानीराज्य सरकार ने खनन क्षेत्र में डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया है, जिससे सेटेलाइट इमेजिंग और माइनिंग सर्विलियेंस सिस्टम के जरिये अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी।खनिज अन्वेषण ट्रस्ट से होगा व्यवस्थित विकासछत्तीसगढ़ सरकार ने खनिज संसाधनों के व्यवस्थित और वैज्ञानिक दोहन के लिए राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके तहत 13 खनिज परियोजनाओं पर अन्वेषण कार्य चल रहा है, जिनमें लौह अयस्क, बॉक्साइट, ग्रेफाइट और चूना पत्थर प्रमुख हैं।छत्तीसगढ़: भारत की नई खनिज राजधानीइन ऐतिहासिक पहल के साथ, छत्तीसगढ़ जल्द ही भारत का लिथियम हब बनने की ओर बढ़ रहा है। लौह अयस्क उत्पादन में विस्तार, पारदर्शी नीलामी प्रणाली और वैज्ञानिक खनन नीति के चलते राज्य खनिज क्रांति का केंद्र बन रहा है, जिससे न केवल औद्योगिक विकास को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय रोजगार और आर्थिक समृद्धि भी सुनिश्चित होगी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें